दिल्ली में नहीं सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, इन शहरों में घट गए दाम

राजधानी में आज पेट्रोल की कीमत 72.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.09 रुपये प्रति लीटर रही।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 10:22 AM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2019 10:37 AM (IST)
दिल्ली में नहीं सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, इन शहरों में घट गए दाम
दिल्ली में नहीं सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, इन शहरों में घट गए दाम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने राहत नहीं दी। देश की राजधानी में आज पेट्रोल की कीमत 72.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.09 रुपये प्रति लीटर रही। कम टैक्स होने की वजह से दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सभी महानगरों और अधिकतर राज्यों के मुकाबले सबसे कम हैं।

हालांकि, सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों को सोमवार को कम कर दिया है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में इस मामूली कटौती से वाहन चालकों को थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, पेट्रोल की कीमत 5 पैसे घटकर कोलकत्ता में 74.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 9 पैसे घटकर 67.83 रुपये प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 5 पैसे घटकर 78.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 10 पैसे घटकर 69.17 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 5 पैसे घटकर 75.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 69.78 रुपये प्रति लीटर हो गई है जो कि बीते दिन 69.88 रुपये प्रति लीटर थी।

देश की राजधानी से सटे नोएडा और गुरुग्राम में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 4 पैसे घटकर 72.20 और 72.74 रुपये प्रति लीटर हुई है, वहीं डीजल की कीमत 8 पैसे घटकर 65.21 और 65.32 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

कम सप्लाई की आशंका के चलते अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमतें सोमवार को उच्च स्तर पर आईं। इंटरनेशनल ब्रेंट क्रूड ऑयल फ्यूचर्स यूएसडी 68.01 प्रति बैरल, 0.6 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। 

chat bot
आपका साथी