Petrol और Diesel की कीमतों में दूसरे दिन भी गिरावट, प्रमुख शहरों में ये रह गए भाव

Petrol Diesel Price दिल्ली से सटे नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आठ पैसे की गिरावट के साथ 76.87 रुपये प्रति लीटर रह गई है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Jan 2020 11:07 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 11:07 AM (IST)
Petrol और Diesel की कीमतों में दूसरे दिन भी गिरावट, प्रमुख शहरों में ये रह गए भाव
Petrol और Diesel की कीमतों में दूसरे दिन भी गिरावट, प्रमुख शहरों में ये रह गए भाव

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Petrol Diesel Price में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई। उससे पहले पेट्रोल एवं डीजल के भाव में लगातार तेजी दर्ज की जा रही थी। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी की वजह से पेट्रोल एवं डीजल सस्ता हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे की गिरावट के साथ 75.80 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रही है। दूसरी ओर डीजल के दाम में भी पांच पैसे की गिरावट देखी गई। शहर में एक लीटर डीजल के लिए आपको 69.06 रुपये का भुगतान करना होगा। देश के सभी बड़े शहरों में पेट्रोल के दाम में औसतन 10 पैसे तक की गिरावट देखी गई, वहीं डीजल के मूल्य में औसतन पांच पैसे की कमी आई।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद अब बात करते हैं सिटी ऑफ जॉय के नाम से मशहूर कोलकाता की। शहर में पेट्रोल नौ पैसे सस्ता होकर 78.39 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। महानगर में डीजल के भाव में पांच पैसे की कमी देखने को मिली। मुंबई में पेट्रोल 10 पैसे की गिरावट के साथ 81.39 रुपये प्रति लीटर के दर से बिक रहा है। शहर में डीजल खरीदने के लिए आपको प्रति लीटर 72.42 रुपये का भुगतान करना होगा। 

चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 10 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है। यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 78.76 रुपये का भुगतान करना होगा। शहर में एक लीटर डीजल के लिए आपको 72.98 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

दिल्ली से सटे नोएडा में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आठ पैसे की गिरावट के साथ 76.87 रुपये प्रति लीटर रह गई है। दूसरी ओर डीजल का दाम भी पांच पैसे की कमी के साथ 69.34 रुपये प्रति लीटर रह गया है। गुरुग्राम में पेट्रोल का भाव 75.08 रुपये प्रति लीटर रह गया है। वहीं, डीजल का रेट 67.89 रुपये है। 

chat bot
आपका साथी