Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में क्या हुआ बदलाव, तुरंत चेक करें अपने शहर का रेट

Petrol Diesel Price Today मंगलवार 4 अक्टूबर की सुबह तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं। नोएडा और गाजियाबाद सहित कुछ शहरों में तेल के दाम बदल गए हैं। आप भी चेक कर लें कि आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का क्या रेट है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Publish:Tue, 04 Oct 2022 07:05 AM (IST) Updated:Tue, 04 Oct 2022 07:05 AM (IST)
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की कीमत में क्या हुआ बदलाव, तुरंत चेक करें अपने शहर का रेट
Petrol Diesel Price: check rates in Delhi, Gurugram, Ghaziabad, Noida, Faridabad, Patna, Varanasi and other cities

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Petrol Diesel Price Today: मंगलवार की सुबह देश की तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। कुछ शहरों में तेल के दाम बढ़े हैं तो कुछ शहरों में तेल के दाम घट गए हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, दिल्ली से लेकर मुंबई तक कई महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं।

आपको बता दें कि भारत में लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। जो भी बदलाव हुए हैं वो स्थानीय करों की वजह से हैं। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत अब लगातार बढ़ रही है। सोमवार को तेल की कीमतों में 3% से अधिक की वृद्धि हुई। शुक्रवार को 0.6% की गिरावट के बाद ब्रेंट क्रूड वायदा 2.51 डॉलर या 3 फीसद बढ़कर 87.65 डॉलर  प्रति बैरल हो गया। यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड भी पिछले सत्र के 2.1% के नुकसान के बाद बढ़कर 81.88 डॉलर प्रति बैरल पर था। जून के बाद से लगातार चार महीनों तक तेल की कीमतों में गिरावट आई थी।

चार महानगरों में तेल की कीमत

कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद भी पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) कीमत मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, और कोलकाता में स्थिर रखी गई है। मंगलवार 4 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये का और डीजल 92.76 रुपये पर बिक रहा है।

आपके शहर में क्या है भाव

यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जयपुर में पेट्रोल 108.34 रुपये और डीजल 93.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गया में पेट्रोल 108.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.31 पैसा बिक रहा है। वाराणसी में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 90.08 रुपये हो गया है। नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये और डीजल 90.14 रुपये है। गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 प्रति लीटर हो गया है। फरीदाबाद में पेट्रोल 97.25 रुपये और डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

ऐसे पता करें पेट्रोल-डीजल का रेट

अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का दाम पता करने के लिए आपको सिर्फ एक एसएमएस करना होगा। बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल का दाम चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर एसएमएस करें। इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजें। एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें। 

chat bot
आपका साथी