Petrol Diesel Price Today: इन शहरों में बढ़ गए हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, वैट में इजाफा होने से आई तेजी

Petrol Diesel Price Today चंडीगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। वैट में वृद्धि के कारण कीमतों में यह उछाल आया है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 09:16 AM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 09:22 PM (IST)
Petrol Diesel Price Today: इन शहरों में बढ़ गए हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, वैट में इजाफा होने से आई तेजी
Petrol Diesel Price Today: इन शहरों में बढ़ गए हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, वैट में इजाफा होने से आई तेजी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एक के बाद एक राज्य सरकारें पेट्रोल-डीजल पर वैट को बढ़ा रही है, जिस कारण इन उत्पादों की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया। इससे यूपी में पेट्रोल करीब 2 रुपये और डीजल करीब 1 रुपये महंगा हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार से पहले असम, नागालैंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और हरियाणा सरकार ने भी वैट में इजाफा किया है। वहीं, केंद्र सरकार ने भी पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी को 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया था। आइए जानते हैं कि गुरुवार को देश के बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल किस भाव बिक रहा है।

उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़ोत्तरी हुई है। यहां पेट्रोल 2.02 रुपये की बढ़त के साथ 74.05 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा हैं। वहीं, यहां डीजल 1.28 रुपये की बढ़त के साथ 63.97 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। चंडीगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। वैट में वृद्धि के कारण कीमतों में यह उछाल आया है। यहां पेट्रोल की कीमत 2.8 रुपये की बढ़त के साथ 68.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 2.73 रुपये की बढ़त के साथ 62.03 रुपये प्रति लीटर हो गई है। चंडीगढ़ में ये नई कीमतें बुधवार मध्यरात्री से लागू हो गई हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां पेट्रोल 71.26 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 69.39 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। गुरुवार को मुंबई में भी पेट्रोल अपने पुराने भाव 76.31 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी पुराने भाव 66.21 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता की बात करें, तो यहां गुरुवार को पेट्रोल अपनी पुरानी कीमत 73.30 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल  65.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। चेन्नई में भी पेट्रोल डीजल के भाव गुरुवार को यथावत रहे हैं। यहां गुरुवार को पेट्रोल 75.54 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 68.22 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें, तो यहां गुरुवार को पेट्रोल 73.94 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 63.88 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को पेट्रोल 74.25 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 66.82 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार को पेट्रोल 76.70 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 69.82 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

उधर गुरुग्राम में गुरुवार को पेट्रोल अपने पुराने भाव 71.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 63.18 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। बेंगलुरु की बात करें, तो यहां गुरुवार को पेट्रोल 73.55 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 65.96 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। यहां भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसी तरह हैदराबाद में पेट्रोल 73.97 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 67.82 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

क्रूड ऑयल की कीमतों में गुरुवार को मामूली तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार सुबह WTI क्रूड ऑयल का वायदा भाव 0.25 फीसद या 0.06 डॉलर की बढ़त के साथ 24.05 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव गुरुवार सुबह 0.30 फीसद या 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 29.72 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

chat bot
आपका साथी