शुक्रवार को ये हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है भाव

बीते दिन डीजल की कीमत में कटौती हुई थी लेकिन आज पेट्रोल-डीजल दोनों की कीमत स्थिर रहने से देश के नागरिकों को काफी राहत मिल सकती है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 10:34 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 10:34 AM (IST)
शुक्रवार को ये हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है भाव
शुक्रवार को ये हैं पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है भाव

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में आज शुक्रवार 21 जून को पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है। बीते दिन डीजल की कीमत में कटौती हुई थी, लेकिन आज पेट्रोल-डीजल दोनों की कीमत स्थिर रहने से देश के नागरिकों को काफी राहत मिल सकती है। सरकारी तेल विपणन कंपनियां लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव करती रहती हैं। यहां हम जानेंगे कि किस शहर में पेट्रोल-डीजल किस भाव बिक रहा है।

बीते दिन देश में सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दामों को घटाया था, लेकिन आज पेट्रोल-डीजल दोनों की कीमतों स्थिर रखा है। देश की राजधानी दिल्ली में टैक्स कम होने की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमत राज्य की राजधानियों और अन्य महानगरों के मुकाबले काफी कम हैं।

ये भी पढ़ें: इन 5 बचत योजनाओं में मिलता है आकर्षक ब्याज, साथ ही टैक्स सेविंग का लाभ

इंडियन आयल की वेबसाइट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 69.93 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 63.78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, बीते दिन के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कोलकाता में पेट्रोल 72.19 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 65.70 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, गुरुवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

मुंबई की बात की जाए तो यहां पेट्रोल 75.63 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 66.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, गुरुवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। चेन्नई में पेट्रोल 72.64 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 67.46 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, गुरुवार के मुकाबले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: न्यूनतम बैलेंस नहीं रखा तो लगेगी पेनल्टी, जानें SBI, PNB और ICICI Bank के नियम

दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नोएडा में पेट्रोल 69.94 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 63.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 70.46 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 63.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी