पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल की कीमत में 60 पैसे और डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। मगर वैट और स्थानीय टैक्स लगाकर विभिन्न शहरों में ग्राहकों को इससे ज्यादा कीमत चुकानी होगी। नई दरें शुक्रवार मध्य रात्रि से लागू हो गई है।

By Edited By: Publish:Fri, 28 Feb 2014 07:12 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2014 09:02 PM (IST)
पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 50 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। पेट्रोल की कीमत में 60 पैसे और डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। मगर वैट और स्थानीय टैक्स लगाकर विभिन्न शहरों में ग्राहकों को इससे ज्यादा कीमत चुकानी होगी। नई दरें शुक्रवार मध्य रात्रि से लागू हो गई है।

दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 73 पैसे बढ़कर 73.16 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, डीजल के दाम के लिए 57 पैसे ज्यादा यानी 55.48 रुपये प्रति लीटर देने होंगे। जनवरी 2013 के बाद से डीजल कीमतों में यह 14वीं बढ़ोतरी है। तब सरकार ने घाटा कम करने के लिए हर महीने डीजल के दाम 50 पैसे बढ़ाने की तेल कंपनियों को इजाजत दी थी। इस वृद्धि के बावजूद डीजल पर तेल कंपनियों की अंडररिकवरी (लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान) 8.37 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल के दाम में इजाफे की वजह बताते हुए इंडियन ऑयल ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी की वजह से आयात महंगा हो गया है। इस साल दूसरी बार इसके दाम बढ़ाए गए हैं।

पढ़ें : पेट्रोलियम सुधार पर पूरा पर्दा गिराने की तैयारी

chat bot
आपका साथी