MSME को भुगतान में देरी पर देना होगा जुर्माना, वित्त मंत्रालय ने दिया निर्देश

एमएसएमई कंपनियों की शिकायत रहती है कि सरकारी विभाग उन्हें तय समय पर भुगतान नहीं करते हैं जिससे उनकी कार्यशील पूंजी फंस जाती है।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 09:40 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 08:41 AM (IST)
MSME को भुगतान में देरी पर देना होगा जुर्माना, वित्त मंत्रालय ने दिया निर्देश
MSME को भुगतान में देरी पर देना होगा जुर्माना, वित्त मंत्रालय ने दिया निर्देश

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। सरकारी ई-मार्केटप्लेस जेम (GeM) पर एमएसएमई से खरीदारी करने पर 10 दिनों के भीतर भुगतान नहीं करने पर जुर्माना भरना होगा। इस संबंध में वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक सरकारी पोर्टल पर सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों (MSMEs) से खरीद करने के बाद ऑटो बिल जेनरेट होने के 10 दिनों के भीतर भुगतान नहीं करने पर एक फीसदी प्रतिमाह की दर से जुर्माने का भुगतान करना होगा।

(यह भी पढ़ेंः Credit Score खराब होने के कारण नहीं मिल रहा लोन तो अपनाएं ये तीन उपाय, स्‍कोर में होगा सुधार)

एमएसएमई कंपनियों की शिकायत रहती है कि सरकारी विभाग उन्हें तय समय पर भुगतान नहीं करते हैं जिससे उनकी कार्यशील पूंजी फंस जाती है।

एमएसएमई मंत्रालय के एक अनुमान के मुताबिक केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में एमएसएमई के करोडो़ं रुपए फंसे पडे हैं। जेम पोर्टल पर बिजनेस टू बिजनेस खरीदारी होती है। सरकारी विभाग के लिए जेम पोर्टल से खरीदारी करना अनिवार्य कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने हाल में एमएसएमई सेक्टर को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है। इसी के तहत सरकार ने एमएसएमई सेक्टर के लिए तीन लाख करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना शुरू की है। दूसरी ओर, जेम पोर्टल पर मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए भी कई तरह के कदम उठाए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी