पीडब्ल्यू इंजन में खामी के कारण इंडिगो ने अपने एक और प्लेन को परिचालन से हटाया

प्रैट एंड व्हिटनी इंजन वाले इंडिगो के एक विमान को तकनीकी खामी के कारण परिचालन से बाहर करना पड़ा है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Wed, 03 Apr 2019 11:53 AM (IST) Updated:Wed, 03 Apr 2019 11:54 AM (IST)
पीडब्ल्यू इंजन में खामी के कारण इंडिगो ने अपने एक और प्लेन को परिचालन से हटाया
पीडब्ल्यू इंजन में खामी के कारण इंडिगो ने अपने एक और प्लेन को परिचालन से हटाया

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। निजी क्षेत्र की प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो को एक और ए320 नियो विमान को तकनीकी खामी के कारण परिचालन से बाहर करना पड़ा है। यह विमान पुणे से नागपुर जा रहा था। उड़ान के कुछ देर बाद ही विमान में कंपन की शिकायत सामने आई थी। बीते दो हफ्तों में इस तरह की यह लगातार छठी घटना है। यह जानकारी एयरलाइन इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से सामने आई है।

इस विमान में भी प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) इंजन लगा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस इंजन वाले विमानों में लगातार तकनीकी गड़बड़ियां देखने को मिल रही हैं। पिछले दो सप्ताह के भीतर इंडिगो के पीएंडडब्ल्यू इंजन द्वारा संचालित विमानों में हवा में तकनीकी खामी की यह छठी घटना है। विमान वाहक कंपनी लगातार प्रैट एंड व्हिटनी की तकनीकी खामी की समस्या से जूझ रहा है, वो भी ऐसे समय में जब A320 नियो को तीन साल बीत चुके हैं। इस समस्या के सामने आने के बाद एक निश्चित अंतराल पर विमानों को परिचालन से बाहर करना पड़ा है।

बीते दो सप्ताह में आधा दर्जन उड़ानों के दौरान तकनीकी गड़बड़ी की घटनाओं के विवरण को लेकर एयरलाइन की मुख्य प्रवक्ता सी लेखा और प्रैट एंड व्हिट्नी इंडिया के प्रमुख पलाश रॉय चौधरी को भेजे गए पत्रों का जवाब नहीं मिल सका है। जबकि एयरलाइन के प्रवक्ताओं में से एक ने बताया कि विमान अपनी उड़ान को पूर नहीं कर सका और विमान के पायलट ने सतर्कता बरतते हुए उड़ान को वापस ले लिया।

chat bot
आपका साथी