रसोई गैस और विमान ईंधन के दाम भी घटे

बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 25.5 रुपये सस्ता हो गया है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 07:56 AM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 07:57 AM (IST)
रसोई गैस और विमान ईंधन के दाम भी घटे

नई दिल्ली। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर और विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में मंगलवार को कटौती का एलान किया।

इससे घर चलाने का खर्च कम होगा और विमानन कंपनियों को काफी राहत मिलेगी। कच्चे तेल के अंतराष्ट्रीय मूल्यों में कमी के हिसाब से घरेलू पेट्रोलियम कंपनियां महीने की पहली तारीख को ईंधन कीमतों की समीक्षा करती हैं।

अब बगैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 25.5 रुपये सस्ता हो गया है। इससे दिल्ली में कीमत 585 रुपये से घटकर 559.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गई है। गैस कीमत में यह लगातार तीसरी कटौती है। इससे पहले एक अगस्त को प्रति सिलेंडर 23.50 रुपये और पहली जुलाई को 18 रुपये की कमी की गई थी।

उपभोक्ताओं को साल में केवल 12 सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर मिलते हैं। इससे ज्यादा लेने पर पूरी बाजार कीमत देनी पड़ती है। राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 417.82 रुपये है।

तेल कंपनियों ने जेट ईंधन की कीमत में 11.7 प्रतिशत की कमी की है। दिल्ली में एटीएफ के दाम 5,469.12 रुपये से घटकर 40,938.24 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं। इस साल पहली जनवरी के बाद विमान ईंधन के मूल्य में यह सबसे बड़ी कटौती है। उस वक्त एटीएफ के दाम 12.5 फीसद घटाए गए थे।

ताजा कटौती से पहले एक अगस्त को इसके मूल्य में 9.4 प्रतिशत की कमी हुई थी। इससे पहलेएक जुलाई को भी एटीएफ की कीमत घटाई गई थी।

पेट्रोल-डीजल से सस्ता एटीएफ

फिलहाल विमान ईंधन की कीमत पेट्रोल के मुकाबले 33 प्रतिशत कम हो गई है। बीते दिन दो रुपये प्रति लीटर कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 61.20 रुपये प्रति लीटर हो गया हैं। वहीं, एटीएफ 40.93 रुपये प्रति लीटर रह गया है।

पेट्रोल की कीमत ज्यादा होने की एक बड़ी वजह 17.46 रुपये उत्पाद शुल्क और 12.25 रुपये वैट है। विमान ईंधन के दाम डीजल के मुकाबले भी कम हैं। सोमवार को घोषित कटौती के बाद दिल्ली में डीजल 44.45 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। टैक्स व शुल्क की दरों में भिन्नता के कारण हवाई अड्डों पर एटीएफ कीमत अलग-अलग है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी