SBI के पास है पर्याप्त पूंजी, इस साल नहीं पड़ेगी सरकार से फंड लेने की जरूरत

एक कार्यक्रम में एसबीआइ के मैनेजिंग डाइरेक्टर अरिजीत बसु ने कहा कि एसबीआइ फंड जुटाने के लिए नॉन-कोर असेट में अपनी हिस्सेदारी बेचने के बारे में भी सोच रहा है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 09:59 AM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 10:00 AM (IST)
SBI के पास है पर्याप्त पूंजी, इस साल नहीं पड़ेगी सरकार से फंड लेने की जरूरत
SBI के पास है पर्याप्त पूंजी, इस साल नहीं पड़ेगी सरकार से फंड लेने की जरूरत

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एसबीआइ ने कहा है कि उसके पास पर्याप्त पूंजी है, उसे इस वर्ष सरकार की ओर से फंड की जरूरत नहीं है। इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में एसबीआइ के मैनेजिंग डाइरेक्टर अरिजीत बसु ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त फंड है। उन्होंने कहा कि एसबीआइ शेयर बाजार से पूंजी जुटाने में सक्षम है और हमने अपने टियर-1, टियर-2 बांड प्रोग्राम की घोषणा भी कर दी है। बसु ने कहा कि फंड की जरूरत उन बैंकों को है जो बाजार से फंड जुटाने में सक्षम नहीं हैं।

बसु ने कहा कि एसबीआइ फंड जुटाने के लिए नॉन-कोर असेट में अपनी हिस्सेदारी बेचने के बारे में भी सोच रहा है। इससे पहले एसबीआइ के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा था कि बैंक चौथी तिमाही में एसबीआइ कार्ड के लिए आइपीओ लाने की तैयारी कर रहा है। कुमार ने कहा था कि बैंक जनरल इंश्योरेंस में अपने शेयर बेचने में थोड़ा समय ले सकता है। बसु ने कहा कि सरकार इंडस्ट्री के हित में कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंकों में 70,000 करोड़ रुपये डालने की बात कही थी।

chat bot
आपका साथी