निसान ने भारत में वापस मंगाईं 12,000 कारें

निसान मोटर्स ने इंजन स्विच तथा एयरबैग में खामी के चलते भारत में अपनी 12000 कारों को वापस मंगाया है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 09:23 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 09:24 AM (IST)
निसान ने भारत में वापस मंगाईं 12,000 कारें

नई दिल्लीनिसान मोटर्स ने इंजन स्विच तथा एयरबैग में खामी के चलते भारत में अपनी 12000 कारों को वापस मंगाया है। इन कारों में सेडान कार सनी और माइक्रा शामिल हैं।

यह रिकॉल केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों में भी किया गया है। जून 2013 से मार्च 2015 के बीच बनी कारों को वापस मंगाया गया है। इस तरह से पूरी दुनिया से खामी वाली 270,000 कारें वापस मंगाई गई हैं।

दरअसल निसान ने अपनी कारों में जापान की तकाता एयरबैग कंपनी द्वारा सप्लाई किए गए एयरबैग्स इस्तेमाल किए हैं। अब दुनियाभर में इन एयरबैग्स में खामी का पता चला तो कंपनी ने कारें वापस मंगाना शुरू किया।

कंपनी के एक प्रवक्ता के अनुसार, निसान अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा, सेवा तथा संतुष्टी से किसी प्रकार का समझौता नहीं करती है, इसलिए खराबी क पता चलते ही उसे सुधारने की कवायद शुरू कर दी गई है।

इंजन स्विच को कंपनी के अधिकृत निसान रिटेलर्स के लिए बिना किसी मूल्य के सुधारा जाएगा।

तकाता एयरबैग कंपनी से केवल निसान ही नहीं, बल्कि होंडा भी एयरबैग खरीदती है। यही वजह है कि मई महीने में होंडा को 2003 से 2007 के बीच बनी अकोर्ड, सीआरवी तथा सिविक कारों को सुधार के लिए वापस मंगाना पड़ा था।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी