निसान ने पांच साल में एक्‍सपोर्ट की 5 लाख कारें

निसान ने इन पांच सालों में 106 देशों में 5 लाख कारें एक्‍सपोर्ट करने का रिकॉर्ड बनाया है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Wed, 27 May 2015 01:58 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 01:58 PM (IST)
निसान ने पांच साल में एक्‍सपोर्ट की 5 लाख कारें

नई दिल्ली। जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी निसान ने भारत से पांच साल पहले एक्सपोर्ट की शरूआत की थी और आज उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल करते हुए भारतीय कार मेकर्स मारूति को पीछे छोड़ दिया है। निसान ने इन पांच सालों में 106 देशों में 5 लाख कारें एक्सपोर्ट करने का रिकॉर्ड बनाया है और इसके साथ ही वो भारत में ह्युडाई के बाद दूसरी सबसे बड़ी कार एक्सपोर्टर बन गई हैं।

कंपनी की इस उपलब्धि में इसकी हैचबेक कार माइक्रा का 73 फिसदी योगदान रहा है। इसके अलावा माइक्रा 2014-15 वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की गई पैसेंजर व्हीकल भी बन गई है। निसान ने इस दौरान 76 हजार 120 माइक्रा का निर्यात किया है जबकि ह्युडाई सेंट्रो की केवल 63 हजार 585 युनिट की निर्यात हुई वहीं फॉक्सवेगन वेंटो की 56 हजार 064 युनिट एक्सपोर्ट हो पाई।

माइक्रा को सीबीयू के रूप में निर्यात करने के अलावा कंपनी ने 1800 तरह के मैन्युफेक्चरिंग पार्ट भी दुनिया के 24 देशों के 34 प्लांट्स में भेजे हैं। गौरतलब है कि निसान ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर चेन्नई के ओरागडम में 45 अरब का निवेश किया था। कंपनी वर्तमान में विभिन्न रिजन जैसे यूरोप, मिडल ईस्ट, लेटिन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजिलैंड और अफ्रीका जैसे देशों में निर्यात कर रही है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी