FDI में आया 23 फीसद का उछाल, अप्रैल-मई महीने के दौरान बढ़कर 10 बिलियन डॉलर हुआ

मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल से मई अवधि के दौरान एफडीआई में इजाफा देखने को मिला है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Mon, 24 Jul 2017 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jul 2017 05:47 PM (IST)
FDI में आया 23 फीसद का उछाल, अप्रैल-मई महीने के दौरान बढ़कर 10 बिलियन डॉलर हुआ
FDI में आया 23 फीसद का उछाल, अप्रैल-मई महीने के दौरान बढ़कर 10 बिलियन डॉलर हुआ

नई दिल्ली (जेएनएन)। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से मई अवधि के दौरान विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) 23 फीसद बढ़कर 10.02 अरब डॉलर पर पहुंच गया। यह जानकारी सोमवार को संसद में दी गई। वहीं साल 2016-17 के दौरान एग्रीगेट फॉरेन फंड इन्फ्लो 60.08 बिलियन के स्तर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी लोकसभा में एक लिखित उत्तर के जरिए दी।

उन्होंने कहा कि एफडीआई को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक निवेशक अनुकूल नीति बनाई है। उन्होंने आगे कहा, “अगर कुछ निगेटिव लिस्ट को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश सेक्टर ऑटोमेटिक रूट के जरिए 100 फीसद एफडीआई के लिए ओपन हैं।” मंत्री ने यह भी कहा कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) को खत्म करने के बाद शर्तों के अनुपालन की निगरानी का कार्य (ऐसे पूर्व मामले भी जिन्हें एफआईपीबी की ओर से अनुमोदित किया गया है) का काम संबंधित प्रशासकीय मंत्रालय को सौंपा गया है।

एक अलग उत्तर में निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस वित्त वर्ष की अप्रैल-मई अवधि में भारत को खाद्य उत्पादों में 182.4 मिलियन का एफडीआई प्राप्त हुआ है। वहीं खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में, विदेशी खिलाड़ियों ने इस अवधि के दौरान 187.9 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। एफडीआई पॉलिसी के मुताबिक ऑटोमेटिक रूट के जरिए 100 फीसद तक के एफडीआई की खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में अनुमति है।

chat bot
आपका साथी