सोने-चांदी में हुआ मामूली सुधार, घरेलू मांग का दिखा असर

सिंगापुर के बाजार में सोने का भाव 0.75 फीसद टूटकर 1,335.20 डॉलर, जबकि चांदी का भाव 0.78 फीसद गिरकर 17.09 डॉलर प्रति औंस था

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 12:08 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 05:30 PM (IST)
सोने-चांदी में हुआ मामूली सुधार, घरेलू मांग का दिखा असर
सोने-चांदी में हुआ मामूली सुधार, घरेलू मांग का दिखा असर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। विदेशी बाजारों की सुस्ती के बीच घरेलू कारोबारियों की तरफ से बढ़ी मांग के चलते सोना और चांदी के भाव में शनिवार को थोड़ा सुधार आया। सोने का भाव 60 रुपये चढ़कर 32,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। दूसरी तरफ औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की तरफ से बेहतर उठाव के चलते चांदी का भाव भी शनिवार को 200 रुपये मजबूत होकर 41,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

विशेषज्ञों का कहना था कि विदेशी बाजारों में सोने के भाव में सुस्ती दिख रही थी। लेकिन स्थानीय सराफा कारोबारियों ने सोने-चांदी की खरीद में कुछ दिलचस्पी दिखाई। वहीं, चांदी के भाव को औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की तरफ से थोड़ी बेहतर प्रतिक्रिया का साथ मिला।

वैश्विक कारोबार की बात करें तो सिंगापुर के बाजार में सोने का भाव 0.75 फीसद टूटकर 1,335.20 डॉलर, जबकि चांदी का भाव 0.78 फीसद गिरकर 17.09 डॉलर प्रति औंस था। वहीं नई दिल्ली में 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना 32,450 रुपये, जबकि 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 32,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर स्थिर था। चांदी का सप्ताह आधारित डिलिवरी भाव भी 160 रुपये चढ़कर 40,480 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। चांदी के सिक्कों का शुक्रवार का भाव शनिवार को अपरिवर्तित रहा।

chat bot
आपका साथी