Reliance और ICICI Bank में निवेशकों को हुआ 34000 करोड़ का नुकसान, Airtel और SBI में हुआ फायदा

M-Cap इस हफ्ते मार्केट कैप के टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट जारी हो चुकी है। पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप-1 पर कायम है। आइए जानते हैं इस हफ्ते किस कंपनी ने कौन-सा स्थान हासिल किया है? किस कंपनी को कितना फायदा और नुकसान हुआ है?

By Priyanka KumariEdited By: Publish:Sun, 04 Jun 2023 12:01 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jun 2023 12:01 PM (IST)
Reliance और ICICI Bank में निवेशकों को हुआ 34000 करोड़ का नुकसान, Airtel और SBI में हुआ फायदा
Market Stocks: Top 10 most valued firms in India

 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Stock Market Investors Wealth: सेंसेक्स के टॉप 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप पिछले हफ्ते के मुकाबले बढ़े हैं। इन कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते के सामूहिक रूप से 65,656.36 करोड़ रुपये कम हो गया। जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) सबसे बड़ी हिट रही।

किसे कितना फायदा और नुकसान हुआ है?

पिछले हफ्ते, बीएसई बेंचमार्क 45.42 अंक या 0.07 प्रतिशत बढ़ा और निफ्टी 34.75 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़ गया। जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक, ICICI बैंक, ITC, इंफोसिस और HDFC पिछड़े हुए थे। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल ने अपने बाजार मूल्यांकन में वृद्धि देखी।

इस सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 34,910.54 करोड़ रुपये घटकर 16,60,923.11 करोड़ रुपये रह गया। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 9,355.65 करोड़ रुपये गिरकर 6,55,197.93 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 7,739.51 करोड़ रुपये घटकर 5,38,923.48 करोड़ रुपये रह गया। टीसीएस का एमकैप 7,684.01 करोड़ रुपये घटकर 12,10,414.19 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का 5,020.13 करोड़ रुपये घटकर 8,97,722.23 करोड़ रुपये रह गया।

ITC का मूल्यांकन 621.4 करोड़ रुपये घटकर 5,50,809.75 करोड़ रुपये पर आ गया और HDFC का 325.12 करोड़ रुपये घटकर 4,88,141.04 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 15,213.6 करोड़ रुपये बढ़कर 6,38,231.22 करोड़ रुपये हो गया। भारती एयरटेल का एमकैप 10,231.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,66,263.37 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank) का 1,204.82 करोड़ रुपये बढ़कर 5,24,053.21 करोड़ रुपये हो गया।

मार्केट कैप में किसका कौन सा स्थान?

हर हफ्ते कंपनी की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाकी कंपनी की तुलना में पहले स्थान यानी सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब बरकरार रखा है।इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इंफोसिस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी और भारती एयरटेल आती है।

 

chat bot
आपका साथी