Share Market: आज फिर झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स में 1474 अंकों का उछाल, निफ्टी 8700 के पार

10.20 बजे बीएसई का सेंसेक्‍स 5.17 फीसद या 1474.60 अंकों की तेजी के साथ 30010.38 के स्‍तर पर कारोबार रहा था।

By Manish MishraEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 09:21 AM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 10:24 AM (IST)
Share Market: आज फिर झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स में 1474 अंकों का उछाल, निफ्टी 8700 के पार
Share Market: आज फिर झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स में 1474 अंकों का उछाल, निफ्टी 8700 के पार

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। 10.20 बजे बीएसई का सेंसेक्‍स 5.17 फीसद या 1474.60 अंकों की तेजी के साथ 30,010.38 के स्‍तर पर कारोबार रहा था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 4.75 फीसद यानी 394.95 अंकों के उछाल के साथ 8,712.80 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया। इंडसइंड में 24.99 फीसद की तेजी देखी गई। वहीं, निफ्टी 50 में शामिल जिन शेयरों में सबसे अधिक उछाल देखा गया उनमें बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो शामिल हैं। इंडियन ऑयल, गेल, एचसीएल टेक्‍नोलॉजीज और एनटीपीसी में गिरावट देखी गई। 

शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स में 1.02 फीसद यानी 290.65 अंकों की तेजी दिखी। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 0.71 फीसद या 59.05 अंकों की तेजी के साथ 8376.90 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया।  

निफ्टी के जिन शेयरों में तेजी दर्ज की गई उनमें इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, सन फार्मा और एचडीएफसी शामिल हैं। वहीं, यस बैंक, ग्रासिम, जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील, अदानी पोर्ट्स और मारुति सुजुकी में गिरावट देखी गई। 

प्री-ओपन सेशन में दिखी बढ़त

प्री-ओपन सेशन में भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी देखी गई। एनएसई का निफ्टी 8400 के ऊपर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 9.01 बजे 754.68 अंकों की तेजी के साथ 29,290.46 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया। 

डॉलर के मुकाबले रुपया

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मामूली तेजी के साथ 75.87 के स्‍तर पर खुला। बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 75.88 के स्‍तर पर बंद हुआ था। 

वैश्विक बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान के निक्‍केई में 4 फीसद की गिरावट देखी गई। शंघाई में 0.17 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। हैंगसेंग 0.7 फीसद टूटकर कारोबार करता दिखा। अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाउ 30 2.39 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, नास्‍डैक 0.45 फीसद टूटा था। सुबह 7.30 बजे SGX Nifty 8300 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया। 

chat bot
आपका साथी