यूनीटेक ने खरीदारों को पैसा लौटाने से हाथ खड़े किये

रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक ने सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस दीपक मिश्रा और यूयू ललित की पीठ में कहा कि कंपनी के पास लौटाने के लिए पैसा नहीं है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Fri, 12 Aug 2016 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 12 Aug 2016 10:27 PM (IST)
यूनीटेक ने खरीदारों को पैसा लौटाने से हाथ खड़े किये

नई दिल्ली, प्रेट्र। प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी यूनीटेक लि. ने सुप्रीम कोर्ट में फ्लैट खरीदारों को पैसा लौटाने से हाथ खड़े कर दिये हैं। कंपनी की ओर से वरिष्ट अधिवक्ता ए. एम. सिंघवी ने जस्टिस दीपक मिश्रा और यू. यू. ललित की पीठ में कहा कि कंपनी के पास लौटाने के लिए पैसा नहीं है। अगर उसके पास पैसा होता तो वह नोएडा और गुड़गांव में अपने हाउसिंग प्रोजेक्ट पूरी करके फ्लैट की डिलीवरी दे देता।

पीठ ने सिंघवी से कहा कि जो खरीदार पैसा वापस चाहते हैं, उन्हें कंपनी को पैसा देना होगा। पीठ ने कंपनी से पैसा वापस मांगने वाले ग्राहकों की जानकारी सुलभ कराने को कहा है। यूनीटेक के नोएडा में बुरगुंडी और गुड़गांव में विस्टास प्रोजेक्ट के कुछ खरीदारों के अधिवक्ता ने पीठ को बताया कि वे पैसा वापस नहीं चाहते हैं बल्कि फ्लैट चाहते हैं। एक अन्य बिल्डर पा‌र्श्वनाथ डवलपर्स लि. ने कहा कि उसने अपने ग्रेटर नोएडा स्थित प्रोजेक्ट के 70 खरीदारों को पैसा वापस करने के लिए शिड्यूल तैयार किया है।

ये भी पढ़ें-यूनिटेक को झटका, SC ने कहा-'न लौटाए ग्राहकों के पैसे तो होगी जेल'

chat bot
आपका साथी