एक जून से सीधे बैंक खातों में जाएगी एलपीजी की सब्सिडी

नई दिल्ली। एक जून से देश के अट्ठारह जिलों में घरेलू गैस एलपीजी के उपभोक्ता जब सिलेंडरों की बुकिंग कराएंगे तो डीबीटी स्कीम के तहत उनके खाते में 435 रुपये डाल दिए जाएंगे। ये पैसा उन्हीं लोगों के खाते में जाएगा जिनके आधार नंबर बैंक के खाते से जुड़ा हो।

By Edited By: Publish:Wed, 29 May 2013 04:58 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
एक जून से सीधे बैंक खातों में जाएगी एलपीजी की सब्सिडी

नई दिल्ली। एक जून से देश के अट्ठारह जिलों में घरेलू गैस एलपीजी के उपभोक्ता जब सिलेंडरों की बुकिंग कराएंगे तो डीबीटी स्कीम के तहत उनके खाते में 435 रुपये डाल दिए जाएंगे। ये पैसा उन्हीं लोगों के खाते में जाएगा जिनके आधार नंबर बैंक के खाते से जुड़ा हो।

नियम के तहत जिस उपभोक्ता के पास आधार नंबर नहीं होगा उन्हें तीन महीनें तक सब्सिडी पर गैस सिलेंडर मिलता रहेगा। वहीं एक सितंबर के बाद उन्हीं उपभोक्ता को सब्सिडी पर सिलेंडर मिलेगा जिनके पास आधार नंबर होगा और वो बैंक से जुड़ा हो।

सूत्रों के मुताबिक डीबीटी स्कीम पहले चरण में 20 जिलों में शुरू होने वाली थी, लेकिन कर्नाटक के मैसूर व हिमाचल प्रदेश के मंडी में विस व संसदीय उपचुनाव होने के कारण वहां इसे इस महीने तक के लिए टाल दिया गया। अभी यह योजना 18 जिलों में ही चालू होगी।

पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली एक जून को अपने गृह राज्य कर्नाटक के तुमकुर में इस योजना का शुभारंभ करेंगे। वहीं पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री लक्ष्मी पनबाका अपने गृह राज्य आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद, इस योजना का शुभारंभ करेंगी।

chat bot
आपका साथी