1900 कर्मचारियों को आईबीएम में शिफ्ट कर सकता है लॉयड्स, ट्रेड यूनियन ने दी जानकारी

लॉयड्स बैंकिंग ग्रुप अपने 1,900 कर्मचारियों को आईबीएम में शिफ्ट कर सकता है।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Mon, 13 Mar 2017 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 14 Mar 2017 12:02 PM (IST)
1900 कर्मचारियों को आईबीएम में शिफ्ट कर सकता है लॉयड्स, ट्रेड यूनियन ने दी जानकारी
1900 कर्मचारियों को आईबीएम में शिफ्ट कर सकता है लॉयड्स, ट्रेड यूनियन ने दी जानकारी

नई दिल्ली: लॉयड्स बैंकिंग ग्रुप अपनी लागत को कम करने के उद्देश्य से पुर्नगठन योजना के अंतर्गत करीब 1,900 कर्मचारियों को आईबीएम में शिफ्ट कर सकता है, लेकिन इससे बैंक की सुरक्षा थोड़ी कमजोर हो सकती है, यह बात ट्रेड यूनियन के हवाले से सामने आई है।

लॉयड्स ट्रेड यूनियन ने रविवार को अपने स्टाफ को भेजे गए एक न्यूजलेटर में बताया कि ट्रांसफर किए गए कर्मचारियों को एक साल तक रखा जाएगा, लेकिन ज्यादातर कर्मचारी 4 साल बाद अपनी नौकरी खो देंगे। यूनियन ने बताया कि यह कदम बैंक की मौजूदा सिक्योरिटी कंट्रोल को कमजोर कर देगा और ग्राहकों के डेटा की गोपनीयता पर भी असर डाल सकता है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंटोनियो होर्टा-ओसोरियो व्यापाक को सुगम रूप से चलाने, लाभांश भुगतान का समर्थन करने और शेयर की कीमत को बढ़ावा देने के लिए हजारों लोगों की छटनी की योजना बना रहे हैं, क्योंकि सरकार इस साल अपनी बची हुई हिस्सेदारी को बेचने की तैयारी कर रही है।

लॉयड्स ने एक बयान के जरिए बताया कि वो अटकलों पर कोई भी टिप्पणी करना नहीं चाहेंगे, लेकिन अगर कोई फैसला किया जाता है तो उसके बारे में सहकर्मियों को सूचित किया जाएगा। इस कदम के बारे में सबसे पहले फाइनेंशियल टाइम्स की ओर से खबर प्रकाशित की गई थी। गौरतलब है कि जनवरी महीने में, लॉयड्स को एक साइबर हमले का शिकार होना पड़ा था।

chat bot
आपका साथी