LIC की बाजार हिस्सेदारी 70 फीसद से नीचे आई, जानिए क्या रहे कारण

निजी बीमा कंपनियों की अधिक आक्रामक रणनीति अख्तियार करने से कंपनी की हिस्सेदारी में यह कमी आई है।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 12:10 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 12:34 PM (IST)
LIC की बाजार हिस्सेदारी 70 फीसद से नीचे आई, जानिए क्या रहे कारण
LIC की बाजार हिस्सेदारी 70 फीसद से नीचे आई, जानिए क्या रहे कारण

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सरकारी मालिकाना हक वाले भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की बाजार हिस्सेदारी मार्च 2018 में समाप्त तिमाही में 70 फीसद से नीचे आ गई। निजी बीमा कंपनियों की अधिक आक्रामक रणनीति अख्तियार करने से कंपनी की हिस्सेदारी में यह कमी आई है।

पिछले वित्त वर्ष में निजी बीमा कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 2016-17 की 28.19 फीसद से बढ़कर 30.64 फीसद हो गई। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है, 'वित्त वर्ष 2017-18 में प्रीमियम से कुल आय के आधार पर एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी 71.81 से घटकर 69.36 फीसद पर आ गई है।'

चालू वित्त वर्ष में नई बीमा पॉलिसी से आय के मामले में भी निजी बीमा कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है। पॉलिसी के नवीनीकरण से प्राप्त होने वाले प्रीमियम के मामले में एलआईसी की हिस्सेदारी पिछले साल के 72.31 फीसद से घटकर 69.35 फीसद पर आ गई। वहीं निजी बीमा कंपनियों की हिस्सेदारी 27.69 फीसद से बढ़कर 30.65 फीसद हो गई। वित्त वर्ष 2017-18 में जीवन बीमा कंपनियों ने 281.97 लाख नई बीमा पॉलिसी जारी की। इनमें से एलआईसी ने 213.38 लाख नई पॉलिसी (75.7 फीसद) जारी किया और निजी बीमा कंपनियों ने 68.59 लाख पॉलिसी जारी किए।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष में एलआईसी को नई पॉलिसी से 5.99 फीसद की वृद्धि मिली, जबकि निजी बीमा कंपनियों ने 8.47 फीसद की ग्रोथ हासिल की। मार्च 2018 के अंत में देश में 68 बीमा कंपनियां संचालित थीं, जिनमें से 24 जीवन बीमा में, 27 सामान्य इंश्योरेसं में 6 स्टैंडअलोन हेल्थ में बाकी अन्य 11 बीमा कंपनियां कार्यरत थीं। फिलहाल कुल बीमा कंपनियों में से देश में आठ बीमा कंपनियां पब्लिक सेक्टर में बाकी प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत हैं। स्विस रे के आंकड़ों के मुताबिक जीवन बीमा बिजनेस में भारत 88 देशों में 10वें स्थान पर है।

2017 में ग्लोबल लाइफ इंश्योरेंस मार्केट में भारत की बाजार हिस्सेदारी 2.76 फीसद रही है। इसी साल भारत में जीवन बीमा प्रीमियम में 8 फीसद का इजाफा हुआ है, जबकि वैश्विक जीवन बीमा प्रीमियम 0.5 फीसद बढ़ा है।

chat bot
आपका साथी