धनतेरस के मौके पर खुद पता करें कितना शुद्ध है आपका सोना, यह है आसान तरीका

धनतेरस और दिवाली के मौके पर लोग सोने की खरीदारी ज्यादा करते हैं। खरीदारी के दौरान अक्सर लोगों को गोल्ड की शुद्धता की चिंता रहती है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 01:55 PM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 03:07 PM (IST)
धनतेरस के मौके पर खुद पता करें कितना शुद्ध है आपका सोना, यह है आसान तरीका

नई दिल्ली: धनतेरस और दिवाली के मौके पर लोग सोने की खरीदारी ज्यादा करते हैं। खरीदारी के दौरान अक्सर लोगों को गोल्ड की शुद्धता की चिंता रहती है। ऐसे में ग्राहक को सोना खरीदते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि आप दुकानदार के धोखे से बच पाएं। आपको यह जानकर निश्चित तौर पर हैरानी होगी कि आपके गहने में लिखे अंक ही यह बताने के लिए काफी होते हैं कि आपका सोना कितना शुद्ध है। आज जागरण डॉट कॉम की टीम अपने पाठकों यह बताएगी कि कैसे आप खुद ही सोने की शुद्धता के बारे में पता लगा सकते हैं।

हॉलमार्किंग से रहें सावधान:
हॉलमार्किंग से सोना-चांदी की शुद्धता प्रमाणित होती है। हालांकि कई ज्वैलर्स बिना जांच प्रकिया के ही हॉलमार्क लगा देते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि हॉलमार्क ओरिजनल है या नहीं? असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान बना होता है।

हॉलमार्किंग के नीचे लिखी होती है सोने की शुद्धता:
गहनों में हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी होती है। उसी में ज्वैलरी के निर्माण का वर्ष और उत्पादक का लोगो भी बना होता है। ज्वैलरी में एक अंक लिखा होता है जिसके तहत असली सोने की पहचान की जाती है।

शुद्धता के हिसाब से आभूषणों में ये अंक अंकित होते हैं:
• 24 कैरेट: 99.9
• 23 कैरेट: 95.8
• 22 कैरेट: 91.6
• 21 कैरेट: 87.5
• 18 कैरेट: 75.0
• 17 कैरेट: 70.8
• 14 कैरेट: 58.5
• 9 कैरेट: 37.5


उदाहरण से समझिए कि अगर ज्वैलर ने आपको बताया है कि उसने जो अंगूठी बनाई है वो 22 कैरेट की है, तो उसपर 916 अंक जरूर लिखा होगा। यह अंक मैग्निफाइंग ग्लास से देखा जा सकता है। यह अंक पुष्ट करता है कि आपकी अंगूठी 22 कैरेट की ही है।

22 कैरेट सोने के बनते हैं गहने:
आम तौर पर ज्वैलरी के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि24 कैरेट का असली सोना इतना मुलायम होता है कि इसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं। 22 कैरेट सोने में 91.66 फीसदी सोना होता है।

ऐसे पहचानिए कितना खरा है आपका सोना:

22 कैरेट: 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें। (22/24)x100= 91.66। यानी आपके आभूषण पर सोने की शुद्धता 91.66 फीसदी है।

18 कैरेट: 18 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।(18/24)x100= 75। यानी आपके आभूषण पर सोने की शुद्धता 75 फीसदी है।

chat bot
आपका साथी