कर्ज को इक्विटी में बदलेगी जेट एयरवेज

गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने आखिरकार कर्ज के एक हिस्से को इक्विटी में बदलने का फैसला किया है।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 10:25 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 10:26 AM (IST)
कर्ज को इक्विटी में बदलेगी जेट एयरवेज
कर्ज को इक्विटी में बदलेगी जेट एयरवेज
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। गंभीर वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने आखिरकार कर्ज के एक हिस्से को इक्विटी में बदलने का फैसला किया है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि उसने इस पर फैसले के लिए 21 फरवरी को शेयरधारकों की असाधारण आमसभा बुलाई है। इसके साथ ही बैठक में कंपनी भविष्य में लिए जाने वाले कर्ज को भी इक्विटी में बदलने और कर्जदाताओं द्वारा नामित निदेशकों को बोर्ड में शामिल करने संबंधी प्रस्तावों पर विचार करेगी।

हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह कितने शेयरों को इक्विटी में बदलने की योजना बना रही है। जेट एयरवेज के कर्जदाताओं के समूह के सामने नई समाधान योजना के तहत कर्ज को इक्विटी में बदलना ही सबसे अच्छा रास्ता नजर आ रहा है। 

chat bot
आपका साथी