खुदरा के बाद थोक महंगाई दर में भी राहत, जनवरी में रही 2.82 % के स्तर पर

जनवरी महीने में थोक महंगाई दर 3.58 फीसद से घटकर 2.84 फीसद के स्तर पर रही है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 12:27 PM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 12:29 PM (IST)
खुदरा के बाद थोक महंगाई दर में भी राहत, जनवरी में रही 2.82 % के स्तर पर
खुदरा के बाद थोक महंगाई दर में भी राहत, जनवरी में रही 2.82 % के स्तर पर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। जनवरी महीने में खुदरा महंगाई दर के बाद अब थोक महंगाई दर के मोर्चे पर भी राहत मिली है। जनवरी में थोक महंगाई दर 2.84 फीसद के स्तर पर रही है जो कि दिसंबर में 3.58 फीसद रही थी।

जनवरी में प्राइमरी आर्टिकल्स महंगाई दर 2.37 फीसद रही है जो कि दिसंबर में 3.86 फीसद रहीथी। वहीं फ्लूय और पावर इंफ्लेशन की बात करें तो यह दिसंबर के 9.16 फीसद से घटकर 4.08 फीसद के स्तर पर आ गई है। इस दौरान मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट इंफ्लेशन में तेजी दर्ज की गई है। यह दिसंबर के 2.61 फीसद से बढ़कर जनवरी में 2.78 फीसद हो गई है। फूड आर्टिकल्स की बात करें तो जनवरी में यह 3 फीसद रही है। दिसंबर में यह 4.72 फीसद के स्तर पर रही थी। साथ ही इसके खाद्य महंगाई दर में भी जनवरी महीने में कमजोरी दर्ज की गई है। यह जनवरी में 1.65 फीसद रही है जो कि दिसंबर में 2.91 फीसद के स्तर पर थी।

महीने दर महीने के आधार पर बात करें तो जनवरी में कोर महंगाई दर 3.1 फीसद से बढ़कर 3.5 फीसद रही है। महीने दर महीने आधार पर जनवरी में सब्जियों की महंगाई दर 56.46 फीसद से घटकर 40.77 फीसद रही है। वहीं, महीने दर महीने आधार पर जनवरी में अंड़ों और मांस की महंगाई दर 1.67 फीसद से घटकर 0.37 फीसद रही है।

खुदरा महंगाई से मिली राहत, जानिए क्या कुछ हुआ सस्ता
महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत देखने को मिली है। जनवरी, 2018 में रिटेल महंगाई दर यानि कि सीपीआई घटकर 5.07 फीसद के स्तर पर रही है। वहीं, दिसंबर महीने में यह 5.21 फीसद के स्तर पर रही थी। लेकिन यह भारतीय रिजर्व बैंक के चार फीसद के अनुमान से ज्यादा रही है।

खाद्य, ग्रामीण और शहरी महंगाई में नरमी देखने को मिली है। जनवरी महीने में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर घटी है। महीने दर महीने के आधार पर बात की जाए तो जनवरी में खाद्य महंगाई दर 4.96 फीसद से घटकर 4.70 फीसद के स्तर पर रही है। वहीं, महीने दर महीने आधार पर जनवरी में फ्यूल और बिजली की महंगाई दर 7.9 फीसद से कम होकर 7.7 फीसद के स्तर पर रही है।
 

chat bot
आपका साथी