सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, आज सुबह 6 बजे से लागू हो चुकीं नई दरें

सरकारी तेल विपणन कंपनी आईओसी ने तेल की कीमतों में कमी की है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Thu, 15 Jun 2017 07:28 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jun 2017 02:40 PM (IST)
सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, आज सुबह 6 बजे से लागू हो चुकीं नई दरें
सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, आज सुबह 6 बजे से लागू हो चुकीं नई दरें

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । दुनिया के कई देशों की तरफ से भारत में भी शुक्रवार से रोजाना पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बदलाव होने लगेगा। देश की तकरीबन 56 हजार पेट्रोल पंपों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। अब रोजाना जो पेट्रोल व डीजल की कीमत तय होगी वह सुबह छह बजे से लेकर अगले दिन सुबह छह बजे तक लागू होगी। ग्राहकों के लिए अच्छी सूचना यह है कि तेल कंपनियों ने 16 जून सुबह से पेट्रोल की कीमत में 1.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 1.24 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का ऐलान किया है।

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने ग्राहकों से अपील की है कि वे स्वयं रोजाना पेट्रोल व डीजल की खुदरा कीमत की सूचना ले। इसके लिए एक एप जारी किया गया है। फ्यूल एट आइओसी नाम के इस एप में आइओसी के हर पेट्रोल पंप पर पेट्रो उत्पादों की कीमतों की जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल नंबर 9224992249 पर आरएसपी (डीलर कोड) लिख कर मैसेज भेजने पर उक्त पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल की खुदरा कीमत की जानकारी मिल जाएगी।

साथ ही ग्राहक डब्लूडब्लूडब्लू डॉट आइओसीएल डॉट कॉम पर जा कर अपने नजदीकी पेट्रोल पंप और वहां पेट्रोल व डीजल की कीमतों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। बताते चलें कि सरकारी तेल कंपनियों ने पहले दौर में चंडीगढ़, उदयपुर, जमशेदपुर, पुड्डेचेरी और विशाखापत्तनम में रोजाना कीमत बदलने का प्रयोग किया था। इसके आधार पर ही पूरे देश में अब इसे लागू किया जा रहा है। अभी तक देश में हर पखवाड़े पेट्रो कीमतों को तय किया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी