पी-नोट्स के जरिए निवेश बढ़कर 2.58 लाख करोड़ पहुंचा

भारत के पूंजी बाजार में पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के जरिए निवेश अक्टूबर के अंत तक बढ़कर 2.58 लाख करोड़ रुपये (करीब 39 अरब डॉलर) पहुंच गया। पी-नोट्स का इस्तेमाल आमतौर पर एचएनआई, हेज फंडों और अन्य विदेशी संस्थानों द्वारा किया जाता है। इसके जरिए निवेशकों को पंजीकृत संस्थागत निवेशकों (एफआईआई)

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2015 11:28 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2015 11:33 AM (IST)
पी-नोट्स के जरिए निवेश बढ़कर 2.58 लाख करोड़ पहुंचा


नई दिल्ली। भारत के पूंजी बाजार में पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के जरिए निवेश अक्टूबर के अंत तक बढ़कर 2.58 लाख करोड़ रुपये (करीब 39 अरब डॉलर) पहुंच गया। पी-नोट्स का इस्तेमाल आमतौर पर एचएनआई, हेज फंडों और अन्य विदेशी संस्थानों द्वारा किया जाता है। इसके जरिए निवेशकों को पंजीकृत संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के जरिए भारतीय प्रतिभूति बाजारों में निवेश करने की अनुमति होती है। सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय बाजारों (इक्विटी, ऋण व डेरिवेटिव्ज) में पी-नोट्स निवेश अक्टूबर के अंत तक बढ़कर 2,58,287 करोड़ रुपये पहुंच गया जो इससे पिछले महीने 2,53,875 करोड़ रुपये था। यह लगातार दूसरा महीना रहा जब पी-नोट्स के जरिए निवेश में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी