House Building Advance: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ब्याज दर में कमी का ऐलान

House Building Advance सरकारी कर्मचारियों के लिए हाउस बिल्डिंग एडवांस पर ब्याज दर को 8.5 फीसद से घटाकर 7.9 फीसद कर दिया गया है। PC Pexels

By Ankit KumarEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 10:33 AM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 12:11 PM (IST)
House Building Advance: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ब्याज दर में कमी का ऐलान
House Building Advance: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ब्याज दर में कमी का ऐलान

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने हाउस बिल्डिंग एडवांस पर ब्याज दर को 8.5 फीसद से घटाकर 7.9 फीसद करने का फैसला किया है। ऐसा माना जा रहा है कि हाउसिंग सेक्टर में डिमांड को बढ़ाने के लिए सरकार ने यह निर्णय किया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक ब्याज की नई दरें एक अक्टूबर से प्रभावी हो गई हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल में इस संबंध में घोषणा की थी।

यूनियन हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स मिनिस्टी ने कहा है, ''सरकारी कर्मचारियों के लिए हाउस बिल्डिंग एडवांस पर ब्याज दर को 8.5 फीसद से घटाकर 7.9 फीसद कर दिया गया है। यह कमी एक साल के लिए की गई है और इस बात से कोई मतलब नहीं है कि लोन की अवधि क्या थी।'' 

सभी स्थायी कर्मचारी हाउस बिल्डिंग एडवांस के पात्र हैं। साथ ही पांच साल की लगातार सेवा देने वाले अस्थायी कर्मचारी भी इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

मंत्रालय ने कहा है, ''मंत्रालयों/ विभागों को अपने कर्मचारियों को एचबीए नियमों के अनुरूप हाउस बिल्डिंग एडवांस को मंजूरी देने की शक्ति दी गई है।''

पिछले महीने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि हाउस बिल्डिंग एडवांस पर ब्याज दर में कटौती की जाएगी। 

उन्होंने कहा था, ''घरों की डिमांड में सरकारी कर्मचारियों की हिस्सेदारी बहुत बड़ी होती है। इससे (ब्याज दर में कमी से) सरकारी कर्मचारियों के नए घर खरीदने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।''

सभी स्थायी कर्मचारी हाउस बिल्डिंग एडवांस के पात्र हैं। साथ ही पांच साल की लगातार सेवा देने वाले अस्थायी कर्मचारी भी इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी