इंफोसिस ने मारा छक्का, मुनाफा बढ़कर 2875 करोड़, चौंका दलाल स्ट्रीट

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का वित्तीय परिणाम बाजार की उम्मीद से बेहतर सामने आया। वित्त वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 19.4 फीसद बढ़कर 2,

By Edited By: Publish:Fri, 10 Jan 2014 10:33 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2014 10:33 AM (IST)
इंफोसिस ने मारा छक्का, मुनाफा बढ़कर 2875 करोड़, चौंका दलाल स्ट्रीट

नई दिल्ली। आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस का वित्तीय परिणाम बाजार की उम्मीद से बेहतर सामने आया। वित्त वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 19.4 फीसद बढ़कर 2,875 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, वित्त वर्ष 2014 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 2,407 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 0.5 फीसद बढ़कर 13,026 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2014 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की आय 12,965 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में लोडस्टोन की आय 9.81 करोड़ डॉलर से बढ़कर 11.93 करोड़ डॉलर रही।

हाई प्रोफाइल जॉब को कहा ना, इन हस्तियों ने थामा 'आप' का दामन

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इंफोसिस ज्यादातर क्षेत्रों पर खरी उतरी है। इसके अलावा, कंपनी के प्रबंधन ने भी आगामी 4 से 5 तिमाहियों तक बेहतर परिणाम जारी होने का विश्वास जताया है। गौरतलब है कि तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 207 करोड़ डॉलर से बढ़कर 210 करोड़ डॉलर हो गई है। तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंफोसिस का एबिट मार्जिन 21.72 फीसद से बढ़कर 25 फीसद हो गया है।

इंफोसिस पर अमेरिका में दर्ज हुआ मुकदमा

तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में इंफोसिस का एबिट 2,837 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,259 करोड़ रुपये हो गया है। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2014 के लिए आय में 24.4-24.9 फीसद की बढ़ोतरी का गाइडेंस दिया है। वित्त वर्ष 2014 में डॉलर आय 9-10 फीसद के मुकाबले 11.5-12 फीसद बढ़ने का अनुमान जताया है।

इंफोसिस का कहना है कि आईटी इंडस्ट्री के लिए आने वाला साल बेहतर रहने की उम्मीद है। ग्लोबल इकोनॉमी में सुधार देखने को मिला है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 54 ग्राहक जोड़े हैं। वहीं, टॉप लेवल मैनेजमेंट में बदलाव से ग्राहकों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। तिमाही दर तिमाही आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंफोसिस के बीपीओ कारोबार की आय 13.21 करोड़ डॉलर से बढ़कर 13.65 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंफोसिस ने 20 से ज्यादा सौदे हासिल किए हैं।

chat bot
आपका साथी