Indigo 8 सितंबर से बेंगलुरू-बेलगाम के लिए शुरू करेगी फ्लाइट

इंडिगो 8 सितंबर से बेंगलुरू-बेलगाम रूट पर प्रतिदिन उड़ान सेवा शुरू करेगी। एयरलाइन ने बुधवार को यह जानकारी दी।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 02:59 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 02:59 PM (IST)
Indigo 8 सितंबर से बेंगलुरू-बेलगाम के लिए शुरू करेगी फ्लाइट
Indigo 8 सितंबर से बेंगलुरू-बेलगाम के लिए शुरू करेगी फ्लाइट
नई दिल्ली, (पीटीआइ)। इंडिगो 8 सितंबर से बेंगलुरू-बेलगाम रूट पर प्रतिदिन उड़ान सेवा शुरू करेगी। एयरलाइन ने बुधवार को यह जानकारी दी। कर्नाटक में बेलगाम इंडिगो का 58वां डेस्टिनेशन होगा। विमानन कंपनी ने कहा है कि उसी दिन बेंगलुरू-मदुरै रूट पर अतिरिक्त दैनिक उड़ानें भी शुरू की जाएगी। इंडिगो ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरू से संपर्क बढ़ाने के तहत इन नए रुट्स पर एक एटीआर-18 विमान को सेवा में लगाया जाएगा।

इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा कि इन उड़ानों से बेंगलुरू से विभिन्न जगहों के लिए आवाजाही संपर्क और दक्षिण भारत में आवाजाही बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मांग के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों के लिए सेवा का विस्तार किया जाएगा। जेट एयरवेज के परिचालन के बंद होने के बाद इंडिगो ने घरेलू और विदेशी दोनों मार्गों पर अपनी क्षमता को बढ़ाया है। इंडिगो का दावा है कि जून 2019 तक उसने 48.1% बाजार हिस्सेदारी हासिल की है।

chat bot
आपका साथी