इंडिगो ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर शुरू की नई फ्लाइट, 1299 रुपये में है शुरुआती किराया

विमानन सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो ने गुरुवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट पर नई फ्लाइट की घोषणा की।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 12:06 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 11:24 AM (IST)
इंडिगो ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर शुरू की नई फ्लाइट, 1299 रुपये में है शुरुआती किराया
इंडिगो ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर शुरू की नई फ्लाइट, 1299 रुपये में है शुरुआती किराया

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। विमानन सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो ने गुरुवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट पर नई फ्लाइट की घोषणा की। कंपनी ने अपने ऑफर के तहत शुरुआती किराया 1299 रुपये रखा है। एयरलाइन से मिली जानकारी के मुताबिक डेली डोमेस्टिक फ्लाइट में कन्नूर (केरल) गोआ, कन्नूर-बेंगलुरु, कन्नूर-हैदराबाद, कन्नूर-चेन्नई और कन्नूर-हुबली रूट्स पर संचालित की जाएंगी, यह सेवा 25 जनवरी 2019 से शुरू होगी। नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 मार्च, 2019 से कन्नूर-दोहा और कन्नूर-कुवैत रूट्स पर संचालित की जाएंगी।

मिली जानकारी के मुताबिक कन्नूर और गोवा के बीच इंडिगो की फ्लाइट टिकट 1,299 रुपये के शुरुआती किराए पर उपलब्ध है। कन्नूर-बेंगलुरु का किराया 1,799 रुपये है। कन्नूर-हुबली 1,999 रुपये, कन्नूर-चेन्नई 2,500 रुपये, कन्नूर-हैदराबाद रूट्स पर 2,599 रुपये है। वहीं अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर कन्नूर-कुवैत का किराया 7,999 रुपये और कन्नूर-दोहा रूट्स पर किराया 8,499 रुपये है।

एयरलाइन की ओर से जारी बयान के मुताबिक फ्लाइट बुकिंग के लिए ग्राहक एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट, goindigo.in के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। बयान में बताया गया है कि ये नए ऑफर ऐसे लोगों के लिए लाए गए हैं जो अक्सर सस्ते फ्लाइट की तलाश में रहते हैं।

इंडिगो के पास फिलहाल एयरबस ए 320 और 12 एटीआर विमान सहित 200 से अधिक विमानों का बेड़ा है। एयरलाइन के मुताबिक वह रोज 1,300 से अधिक डेली फ्लाइट संचालित करती है जिनमें 52 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के लिए और 15 अंतरराष्ट्रीय रूट्स के लिए हैं। 

chat bot
आपका साथी