सेंसेक्स 317 अंक उछलकर 35,774 पर पहुंचा, निफ्टी 10,763 पर हुआ बंद

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 09:20 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 06:30 PM (IST)
सेंसेक्स 317 अंक उछलकर 35,774 पर पहुंचा, निफ्टी 10,763 पर हुआ बंद
सेंसेक्स 317 अंक उछलकर 35,774 पर पहुंचा, निफ्टी 10,763 पर हुआ बंद

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सोमवार का कारोबारी दिन शेयर बाजार के लिए अच्छा रहा। दिन का कारोबार खत्म होने तक सेंसेक्स 317 अंक उछलकर 35,774 पर और निफ्टी 81 अंक उछलकर 10,763 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 37 हरे निशान और 13 लाल निशान पर बंद हुए। वहीं अगर निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप इंडेक्स 0.70 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.53 फीसद की तेजी के साथ बंद हुआ।

दोपहर 2 बजे सेंसेक्स 203 अंकों की तेजी के साथ 35,660 पर और निफ्टी 42 अंकों की तेजी के साथ 10,724 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 29 हरे निशान और 21 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं अगर निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.79 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.61 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

दिन के 10 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 76 अंकों की तेजी के साथ 35,533 पर और निफ्टी 14 अंकों की तेजी के साथ 10,696 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 26 हरे निशान और 24 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

दिन के 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 172 अंकों की तेजी के साथ 35,630 पर और निफ्टी 52 अंकों की तेजी के साथ 10,735 पर कारोबार कर रहा थी। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 42 हरे निशान और 8 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो इस समय मिडकैप 0.06 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.03 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सेक्टोरियल इंडेक्स आज बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। निफ्टी ऑटो 0.61 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.23 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.29 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.33 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.45 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.89 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.25 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल: आज प्रमुख एशियाई बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर जापान का निक्केई 0.35 फीसद की तेजी के साथ 21755 पर, चीन का हैंगेसेंग 0.19 फीसद की तेजी के साथ 26234 पर, शांघाई 0.14 फीसद की तेजी के साथ 2682 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.09 फीसद की तेजी के साथ 2094 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.49 फीसद की तेजी के साथ 25413 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.22 फीसद की तेजी के साथ 2736 पर और नैस्डैक 0.15 फीसद की गिरावट के साथ 7247 पर बंद हुआ।

chat bot
आपका साथी