एक और विदेशी कंपनी की कमान संभालेगा भारतवंशी, सुब्रमण्‍यम बनाए गए FedEx के नए CEO

राज सुब्रमण्यम ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है। इसके बाद Syracuse University से केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री और ऑस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री की।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Tue, 29 Mar 2022 11:55 AM (IST) Updated:Tue, 29 Mar 2022 01:20 PM (IST)
एक और विदेशी कंपनी की कमान संभालेगा भारतवंशी, सुब्रमण्‍यम बनाए गए FedEx के नए CEO
राज सुब्रमण्‍यम भी IIT से ग्रेजुएट हैं। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क । एक और भारतवंशी को अमेरिकी कंपनी की कमान सौंपी गई है। जी हां, भारतीय अमेरिकी राज सुब्रमण्यम (Raj Subramaniam) FedEx के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाए गए हैं। सुब्रमण्यम अध्यक्ष और सीईओ फ्रेडरिक डब्ल्यू स्मिथ की जगह लेंगे, जो 1 जून को इस पद से हट जाएंगे। फ्रेडरिक को अब कंपनी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

सुब्रमण्‍यम नई ऊंचाई पर ले जाएंगे कंपनी को

स्मिथ ने कहा कि अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कूरियर डिलीवरी कंपनी FedEx को सुब्रमण्‍यम नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। स्मिथ ने कहा कि वह अपने नए रोल में बोर्ड प्रशासन के साथ-साथ कंपनी को स्थिरता और अपडेशन में मदद करेंगे।

फ्रेड ने बेहतरीन कंपनी की स्‍थापना की

सुब्रमण्यम ने कहा कि स्मिथ ने 1971 में FedEx की स्थापना की थी। उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे बेहतरीन कंपनियों में से एक की स्थापना की है और यह मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है कि मुझे यह जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि FedEx के वैश्विक स्तर पर 600000 कर्मचारी हैं। सुब्रमण्यम को 2020 में FedEx के निदेशक मंडल में चुना गया था और वह अब भी बोर्ड में बने रहेंगे।

सुब्रमण्यम FedEx एक्सप्रेस के अध्यक्ष और सीईओ थे

FedEx Corp के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका से पहले सुब्रमण्यम दुनिया की सबसे बड़ी एक्सप्रेस परिवहन कंपनी FedEx एक्सप्रेस के अध्यक्ष और सीईओ थे। उन्होंने FedEx Corp. के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य विपणन और संचार अधिकारी के रूप में भी काम किया, जहां वे कॉर्पोरेट रणनीति बनाने में मदद करते थे।

कनाडा में भी निभाई बड़ी भूमिका

इसके अलावा उन्होंने कनाडा में FedEx एक्सप्रेस के अध्यक्ष के रूप में और 1991 में FedEx में शामिल होने के बाद से पूरे एशिया और अमेरिका में कई अन्य प्रबंधन और विपणन भूमिकाओं में कार्य किया। ( Pti इनपुट के साथ )

chat bot
आपका साथी