ऊर्जा उपभोग और खपत के मामले में नंबर वन बनेगा भारत: आर के सिंह

केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि सरकार ने बिना बिजली कटौती के 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य निर्धारित किया है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Tue, 19 Sep 2017 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 19 Sep 2017 05:06 PM (IST)
ऊर्जा उपभोग और खपत के मामले में नंबर वन बनेगा भारत: आर के सिंह
ऊर्जा उपभोग और खपत के मामले में नंबर वन बनेगा भारत: आर के सिंह

नई दिल्ली (जेएनएन)। केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिजली के उत्पादन और उपभोग दोनों मामलों में भारत को नंबर एक देश बनाने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि उन्होंने इसके लिए किसी समय सीमा का जिक्र नहीं किया है। विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम ऊर्जा उत्पादन के मामले तीसरे सबसे बड़े देश और ऊर्जा खपत के मामले में चौथे बड़े देश हैं। हमें उम्मीद है कि हम ऊर्जा खपत और उपभोग के मामले में दुनिया के नंबर वन देश बनने का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।

हालांकि सिंह जो कि पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर लोकसभा पहुंचे हैं, ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने की समय सीमा नहीं बताई है। उन्होंने कहा, “ऊर्जा खपत विकास का सूचकांक होता है और भारत विश्व में ऊर्जा के उत्पादन और खपत के मामले में प्रथम स्थान हासिल करेगा।”

सिंह ने कहा कि अधिक बिजली की खपत दिखाता है कि लोग अधिक से अधिक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और और उपकरण का उपयोग कर रहे हैं। भारत के ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाकर 3.3 लाख मेगावाट करने के बारे में बोलते हुए सिंह ने कहा कि 70,000 मेगा वाट ऊर्जा का उत्पादन नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से होता है। सरकार को इसे बढ़ाकर 1.75 लाख मेगाटन करने की जरूरत है।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने उन्होंने 24 घंटे बिजली और न के बराबर पावर कट का लक्ष्य रखा है। साथ ही सिंह ने यह स्पष्ट किया कि यह लक्ष्य न केवल बिहार तक ही सीमित है बल्कि पूरे देश के लिए है।

chat bot
आपका साथी