विदेशी मुद्रा भंडार 560 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड पर

समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 5.202 अरब डॉलर चढ़कर 517.524 अरब डॉलर पर पहुंच गई। एफसीए में अमेरिकी डॉलर को छोड़ यूरो पाउंड व अन्य मुद्राओं को शामिल किया जाता है। इसकी गणना भी डॉलर के मूल्य में ही होती है।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 08:57 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 08:57 PM (IST)
विदेशी मुद्रा भंडार 560 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड पर
India forex reserves surge 5 4 billion dollor to all time high of 560.532 billion dollor

मुंबई, पीटीआइ। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 23 अक्टूबर को खत्म सप्ताह के दौरान 5.412 अरब डॉलर बढ़कर 560.532 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। उससे पहले 16 अक्टूबर को खत्म सप्ताह में यह 3.615 अरब डॉलर मजबूत होकर 555.12 अरब डॉलर पर पहुंचा था। इस वर्ष पांच जून को खत्म सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार ने पहली बार 500 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया था।

आरबीआइ के मुताबिक 23 अक्टूबर को खत्म सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में बड़ी बढ़ोतरी का फायदा विदेशी मुद्रा भंडार पर दिखा, जिससे यह 560 अरब डॉलर के ऊपर पहुंचा। 

समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 5.202 अरब डॉलर चढ़कर 517.524 अरब डॉलर पर पहुंच गई। एफसीए में अमेरिकी डॉलर को छोड़ यूरो, पाउंड व अन्य मुद्राओं को शामिल किया जाता है। इसकी गणना भी डॉलर के मूल्य में ही होती है। समीक्षाधीन सप्ताह के आखिर में देश का स्वर्ण भंडार 17.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 36.860 अरब डॉलर पर जा पहुंचा।

chat bot
आपका साथी