इमरान खान ने बनाया प्रोटेस्ट का प्लान, पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में डूब गए 340 करोड़ डॉलर

क्रिकेटर से राजनेता बने तहरीक-ए-पाक पाकिस्तान के नेता इमरान खान इमरान खान के विरोध प्रदर्शन की योजना बनाते ही पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट में 335 करोड़ डॉलर स्वाहा हो गए।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Fri, 28 Oct 2016 02:35 PM (IST) Updated:Fri, 28 Oct 2016 02:36 PM (IST)
इमरान खान ने बनाया प्रोटेस्ट का प्लान, पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट में डूब गए 340 करोड़ डॉलर

नई दिल्ली: क्रिकेटर से राजनेता बने तहरीक-ए-पाक पाकिस्तान के नेता इमरान खान इमरान खान के विरोध प्रदर्शन की योजना बनाते ही पाकिस्तानी स्टॉक मार्केट में 335 करोड़ डॉलर स्वाहा हो गए। आपको बता दें कि इमरान खान ने अगले हफ्ते विरोध प्रदर्शन करने की आह्वान किया है। इस प्रदर्शन के दौरान उन्होंने पूरे इस्लामबाद को बंद करने की अपील की है।

गौरतलब है कि पनामा पेपर मामले को लेकर नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग करते हुए इमरान की पार्टी इस्लामाबाद में प्रदर्शन करने जा रही है। इमरान ने दावा किया कि पनामा पेपर आरोप नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार का सबूत है।

इस विरोध प्रदर्शन का असर ऐसा हुआ कि आज सुबह पाकिस्तान स्टॉक मार्केट का मुख्य इंडेक्स कराची स्टॉक एक्सचेंज खुलते ही क्रैश हो गया। हालांकि दिन के कारोबार के दौरान बाजार में निचले स्तर से खरीदारी देखने को मिली जिसके बाद सुधार आया। बाजार की उथापुथल का अंदाजा आज कराची स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स का उच्चतम और न्यूनतम स्तर देखकर ही लगा सकते हैं। दिन के कारोबार के दौरान इंडेक्स ने 39538 का निचला स्तर छुआ जबकि उच्चतम स्तर 40034 का था।

chat bot
आपका साथी