नोटबैन के कारण आईएमएफ ने भारत का ग्रोथ अनुमान घटाकर 6.6 फीसदी किया

आईएमएफ ने भारत की ग्रोथ रेट का अनुमान घटा दिया है। अब इसे 7.6 फीसदी से घटाकर 6.6 फीसदी कर दिया गया है।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 08:33 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 08:38 PM (IST)
नोटबैन के कारण आईएमएफ ने भारत का ग्रोथ अनुमान घटाकर 6.6 फीसदी किया
नोटबैन के कारण आईएमएफ ने भारत का ग्रोथ अनुमान घटाकर 6.6 फीसदी किया

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले का सीधा असर भारत के ग्रोथ अनुमान पर भी पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत की ग्रोथ रेट का अनुमान घटाकर 6.6 फीसदी कर दिया है। ग्रोथ अनुमान में गिरावट की वजह नोटबंदी के बाद खपत में अस्थाई नकारात्मकता को बताया जा रहा है। इससे पहले यह अनुमान 7.6 फीसदी का था। आईएमएफ की ओर से यह ग्रोथ अनुमान वर्ल्ड बैंक की ओर से लगाए गए ग्रोथ अनुमान के बाद आया है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने आज जारी किए गए वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (डब्ल्यूईओ) में कहा, “वित्त वर्ष 2016-17 और अगले वित्त वर्ष में भारत के ग्रोथ अनुमान में 0.4 फीसदी की छटनी की जा रही है। यह छटनी क्रमश: मुख्य रुप से खपत में आई अस्थाई नकात्मकता, नकदी की किल्लत, नोट बदली की पहल और नकदी निकासी के चलते भुगतान अवरोधों की वजह से है।”

आईएमएफ ने कहा कि साल 2016 में अर्थव्यवस्था में सुस्ती देखने को मिली थी। लेकिन अगले साल (2017 और 2018) में आर्थिक गतिविधियों में रफ्तार देखने को मिलेगी और अर्थव्यवस्थाओं में दिखने वाला यह सुधार विशेकर उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्था में होगा। साल 2016 के लिए वैश्विक ग्रोथ अनुमान अब 3.1 फीसदी हो गया है।

chat bot
आपका साथी