फरवरी में 2.7% के मुकाबले -1.2% रहा IIP, इंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन चार महीने के निचले स्तर पर

फरवरी महीने में इंडस्ट्रिल प्रोडक्शन (आईआईपी) ग्रोथ घटकर -1.2 फीसद रही

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Wed, 12 Apr 2017 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 13 Apr 2017 10:54 AM (IST)
फरवरी में 2.7% के मुकाबले -1.2% रहा IIP, इंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन चार महीने के निचले स्तर पर
फरवरी में 2.7% के मुकाबले -1.2% रहा IIP, इंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन चार महीने के निचले स्तर पर

नई दिल्ली (जेएनएन)। फरवरी महीने में इंडस्ट्रिल प्रोडक्शन में गिरावट देखने को मिली। केंद्रीय सांख्यिकी विभाग की ओर से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक फरवरी महीने में IIP -1.2 फीसद रहा, जो जनवरी में 2.7 फीसद के स्तर पर था। यह इंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन का बीते चार महीने का निचला स्तर है। सालाना आधार पर भी अप्रैल--फरवरी के बीच आईआईपी ग्रोथ 2.6 फीसदी से घटकर 0.4 फीसदी रह गई। वहीं विभाग की ओर से जनवरी के आईआईपी को रिवाइज करके 2.7 की स्थान पर 3.3 फीसद कर दिया गया है।

कैपिटल गुड्स और मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट में गिरावट
इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के आंकड़ों पर गौर करें तो फरवरी महीने में कैपिटल गुड्स और मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट में भारी गिरावट देखने को मिली है। फरवरी में कैपिटल गुड्स आउटपुट -3.7 फीसद रहा जो जनवरी में 10.7 फीसद रहा था। वहीं मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट जनवरी के 2.3 फीसद के मुकाबले फरवरी में -2 फीसद रहा। कंज्युमर गुड्स आउटपुर फरवरी में -5.6% रहा जो जनवरी में -1% था।

माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में अप्रैल-फरवरी (2016-17) के दौरान संचयी वृद्धि साल 2015-16 के मुकाबले क्रमश: 1.6 फीसद, (-) 0.3 फीसद और 4.6 फीसद रही है। यह जानकारी मोस्पी (MOSPI) के डेटा के जरिए सामने आई है।

मुख्य रूप से कैपिटल गुड्स सेगमेंट (निवेश गतिविधियों का एक बैरोमीटर) की तरफ से बेहतर प्रदर्शन के कारण, जनवरी के महीने में 2.7% सालाना आधार पर विस्तार हुआ।

बेसिक गुड्स की ग्रोथ में दिखी गिरावट:

महीने दर महीने आधार पर फरवरी में बेसिक गुड्स की ग्रोथ में गिरावट देखने को मिली है। यह 5.3 फीसदी से घटकर 2.4 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर फरवरी में कैपिटल गुड्स की ग्रोथ 10.7 फीसदी से घटकर -3.4 फीसदी रही। महीने दर महीने आधार पर फरवरी में इंटरमीडिएट गुड्स की ग्रोथ -2.3 फीसदी से बढ़कर -0.2 फीसदी रही है।

chat bot
आपका साथी