विनोद राय बने आईडीएफसी के डायरेक्टर

ढांचागत वित्तपोषण क्षेत्र की कंपनी आईडीएफसी ने पूर्व नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) विनोद राय को अपने निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। आईडीएफसी के मुताबिक यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 02:17 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 02:54 PM (IST)
विनोद राय बने आईडीएफसी के डायरेक्टर

नई दिल्ली। ढांचागत वित्तपोषण क्षेत्र की कंपनी आईडीएफसी ने पूर्व नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) विनोद राय को अपने निदेशक मंडल में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। आईडीएफसी के मुताबिक यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।

इसमें कहा गया है, 'यह नियुक्ति कंपनी के शेयरधारकों की आगामी आम बैठक में मंजूरी पर निर्भर करेगी। विनोद राय इससे पहले वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवाओं के सचिव भी रह चुके हैं। वह भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक और भारतीय जीवन बीमा निगम सहित कई बैंक एवं कंपनियों के बोर्ड में भी निदेशक रह चुके हैं।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी