ICICI Bank ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में 101 नई शाखाएं खोली

बैंक ने 2019-20 में बैंक ने 450 नई शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा है जिसमें से 388 पहले ही खोली जा चुकी हैं।

By NiteshEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 06:43 PM (IST)
ICICI Bank ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में 101 नई शाखाएं खोली
ICICI Bank ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में 101 नई शाखाएं खोली

हैदराबाद/बेंगलुरु, पीटीआइ। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अपने नेटवर्क का विस्तार किया है। बैंक ने इन तीनों राज्यों में 101 नई शाखाएं खोली हैं। कुल 101 शाखाओं में से 57 आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में खोले गए जबकि कर्नाटक में 44 शाखाएं खोली गई हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में इसके बारे में बताया है। इसके बाद बैंक की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में शाखाओं और विस्तार काउंटरों की संख्या 402 और एटीएम की संख्या 1,580 पहुंच गई है। वहीं कर्नाटक में बैंक शाखाओं और विस्तार काउंटरों (एक्सटेंशन काउंटर) की संख्या 333 और एटीएम की संख्या 1,280 पहुंच गई है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुल 57 शाखाओं में से 23 आंध्र प्रदेश में और 34 तेलंगाना में खुली हैं। बैंक ने 2019-20 में बैंक ने 450 नई शाखाएं खोलने का लक्ष्य रखा है जिसमें से 388 पहले ही खोली जा चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी