बिना ब्रांच गए ICICI Bank से मिलेगा 1 करोड़ तक का होम लोन, जानें क्‍या है पूरा प्रोसेस

इंटरनेट बैंकिंग की मदद से सैलरी पाने वाले ग्राहक 30 साल की अवधि के लिए 1 करोड़ रुपये तक का होम लोन प्राप्त कर सकते हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 29 Apr 2019 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 30 Apr 2019 08:54 AM (IST)
बिना ब्रांच गए ICICI Bank से मिलेगा 1 करोड़ तक का होम लोन, जानें क्‍या है पूरा प्रोसेस
बिना ब्रांच गए ICICI Bank से मिलेगा 1 करोड़ तक का होम लोन, जानें क्‍या है पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। ICICI Bank कई प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं ऑफर करता है, जिसमें सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, लोन, एफडी आदि शामिल हैं। होम लोन लेने वालों के लिए आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से एक अच्‍छी खबर है। आईसीआईसीआई बैंक की इस योजना के तहत एक करोड़ रुपये तक के इंस्टेंट होम लोन के दो प्रोडक्‍ट लॉन्च किए हैं।

इंस्टेंट होम लोन की सुविधा ग्राहकों को नए होम लोन के साथ-साथ पूरी तरह से लोन के लिए फाइनल सेंक्शन लेटर प्राप्त करने में सक्षम बनाती है। इसके जरिए बिना बैंक ब्रांच गए, लोन की राशि प्राप्‍त की जा सकती है।

1 करोड़ रुपये तक का लोन

इंस्टेंट होम लोन: इंटरनेट बैंकिंग की मदद से सैलरी पाने वाले ग्राहक 30 साल की अवधि के लिए 1 करोड़ रुपये तक का होम लोन प्राप्त कर सकते हैं।

इंस्टा टॉप अप लोन: इसके लिए बैंक के मौजूदा होम लोन ग्राहकों को पेपरलेस तरीके से 10 साल तक के कार्यकाल के लिए तत्काल रूप से 20 लाख रुपये तक का लोन मिल पाएगा। जहां पहले लोन के लिए बैंक ब्रांच के चक्कर काटने पड़ते थे अब वहीं काम आसानी से घर बैठे हो जाएगा।

बैंक ने कहा कि इस सर्विस में ग्राहकों के अकाउंट में तुरंत पैसा भेज दिया जाएगा, जबकि सामान्य प्रक्रिया में अधिक समय लगता है। आईसीआईसीआई बैंक देश के सबसे बड़े निजी सेक्टर के बैंकों में से एक है। अब इंस्टेंट होम सर्विस बैंक की सुविधाओं का विस्तार करेंगी। आईसीआईसीआई बैंक की इन सुविधाओं से नए घर खरीदारों के साथ-साथ मौजूदा ग्राहकों को भी मदद मिलेगी। 

chat bot
आपका साथी