भारत में प्रायवेट बैंकिंग सेवाएं बंद करेगी एचएसबीसी

एचएसबीसी होल्डिंग्‍स आने वाले दिनों में भारत में अपनी प्रायवेट बैंकिंग सेवाएं बंद करने जा रही है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 11:00 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 11:00 AM (IST)
भारत में प्रायवेट बैंकिंग सेवाएं बंद करेगी एचएसबीसी

मुंबई। एचएसबीसी होल्डिंग्स आने वाले दिनों में भारत में अपनी प्रायवेट बैंकिंग सेवाएं बंद करने जा रही है। एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी दी है। यह कदम एशिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के बाजार में चल रही गलाकाट प्रतिस्पर्धा से एक और विदेशी बैंक के जाने की निशानी है।

मुंबई में बैंक के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि भारत में ग्लोबल बैंकिंग ऑपरेशंन्स की समीक्षा के बाद हमने निर्णय लिया है कि हम यहां अपना व्यवसाय बंद कर देंगे। यह कदम व्यवसाय को असान बनाने और सतत विकास के लिए एचएसबीसी ग्रुप की स्ट्रेटेजी में और प्रगति को चिन्हित करता है।

हालांकि, फिलहाल इसकी तारीख की जनकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।

आपको बता दें कि कुछ सालों पहले कई वेल्थ मैनेजर्स ने भारत में अपनी दुकाने खोली थी और तेजी से काम शुरू किया था ताकि बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था का फायदा ले सकें लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो संघर्ष करते रह गए। जब भारत की अर्थव्यवस्था से अरबपति बन रहे हैं तब भी यह इस तरह की विदेश बैंक उन अमीरों से पैसा कमाने में नाकाम रही है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी