दिल्ली-NCR में इस साल बढ़ी घरों की बिक्री, छह फीसद का हुआ इजाफा: एनरॉक

हालांकि 2019 में बेंगलुरू कोलकाता और हैदराबाद में घरों की बिक्री में क्रमश 12 फीसद और 11-11 फीसद की गिरावट आयी।

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 05:07 PM (IST) Updated:Thu, 26 Dec 2019 08:45 AM (IST)
दिल्ली-NCR में इस साल बढ़ी घरों की बिक्री, छह फीसद का हुआ इजाफा: एनरॉक
दिल्ली-NCR में इस साल बढ़ी घरों की बिक्री, छह फीसद का हुआ इजाफा: एनरॉक

नई दिल्ली, पीटीआइ। किफायती आवासों और तैयार फ्लैटों की मांग बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घरों की बिक्री 2019 में छह फीसद बढ़कर 46,920 इकाइयों पर पहुंच गई। एनरॉक ने एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में औसत कीमत लगभग 4,600 रुपये प्रति वर्गफूट बनी रही। जो घर नहीं बिक पाए उनकी संख्या इस दौरान छह फीसद कम होकर 1,75,079 इकाइयों पर आ गयी। कंपनी ने कहा कि देश के सात प्रमुख शहरों में 2019 में बिक्री पांच फीसद बढ़कर 2,61,370 इकाइयों पर पहुंच गयी।

हालांकि साल के पहले छह महीने की तुलना में अंतिम छह महीनों में बिक्री 22 फीसद कम होकर 1,14,250 इकाइयों पर आ गयी। एनरॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, 'नकदी संकट का का कायम रहना, उम्मीद से नरम उपभोक्ता धारणा और आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट के कारण 2019 के अंतिम छह महीनों में घरों की बिक्री पर असर पड़ा।'

रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा घरों की बिक्री मुंबई में रही, यहां बिक्री 22 फीसद बढ़कर 80,870 इकाइयों पर पहंच गयी। पुणे में बिक्री 18 फीसद बढ़कर 40,790 इकाइयों पर पहुंच गयी। चेन्नई में बिक्री में चार फीसद की वृद्धि हुई। हालांकि 2019 में बेंगलुरू, कोलकाता और हैदराबाद में घरों की बिक्री में क्रमश: 12 फीसद और 11-11 फीसद की गिरावट आयी। 

chat bot
आपका साथी