होंडा ने लॉन्‍च की 110 सीसी बाइक 'लि‍वो'

होंडा ने अपनी टू व्‍हीलर रेंज में एक नया प्रोडक्‍ट एड करते हुए शुक्रवार को 110 सीसी वाली लि‍वो लॉन्‍च कर दी।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2015 02:30 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2015 02:55 PM (IST)
होंडा ने लॉन्‍च की 110 सीसी बाइक 'लि‍वो'

नई दिल्ली। होंडा ने अपनी टू व्हीलर रेंज में एक नया प्रोडक्ट एड करते हुए शुक्रवार को 110 सीसी वाली लिवो लॉन्च कर दी। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 55,489 रुपये है। होंडा का यह नया प्रोडक्ट इसकी ड्रीम सीरीज के तहत ही लॉन्च किया गया है जिसमें पहले से तीन बाइक्स मौजूद हैं।

नई लिवो शानदार लुक्स के साथ ही डायनामिक टैंक और ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ आ रही है। होंडा लिवो में 110सीसी का एयर-कूल्ड इंजन लगा हुआ है। यही इंजन सीबी ट्विस्टर में भी लगा था। बाइक में 4-स्पीड ट्रांसमिशन है और इसका इंजन 8.25बीएचपी की ताकत और 8.63एनएम टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है।

कंपनी का दावा है कि लिवो में उसने होंडा ईको टेक्नॉलोजी का उपयोग किया है जो बाइक को 74 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में मदद करती है। बाइक में पांच स्टेप एडजस्टमेंट वाले रियर सस्पेंशन और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं।

लॉन्च के वक्त बात करते हुए एचएमएसआई के सीईओ और प्रेसिडेंट काईता मुरूमत्सु ने बताया कि लिवो इस साल में कंपनी की तरफ से नौंवा प्रोडक्ट है। हम अपने वादे के अनुसार 15 नए प्रोडक्ट इस साल में लॉन्च करेंगे।

वेरिएंट के अनुसार कीमतें
लिवो सेल्फ-ड्रम-अलॉय: 52, 989 रुपये
लिवो सेल्फ-डिस्क-अलॉय: 55, 489 रुपये

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी