एक्टिवा, जुपिटर, माएस्‍ट्रो, गस्टो या फेसिनो में कौन सा है बेहतर

होंडा ने हाल ही में एक्टिवा आई का नया वर्जन भारतीय बाजर में लॉन्च किया है। नए वर्जन के लुक में बदलाव किया गया है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 01:48 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 02:21 PM (IST)
एक्टिवा, जुपिटर, माएस्‍ट्रो, गस्टो या फेसिनो में कौन सा है बेहतर

नई दिल्लीहोंडा ने हाल ही में एक्टिवा आई का नया वर्जन भारतीय बाजर में लॉन्च किया है। नए वर्जन के लुक में बदलाव किया गया है। लेकिन बाजार में इस सेगमेंट में आधा दर्जन से ज्यादा नाम हैं। यदि आप स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बाकियों पर भी विचार कर सकते हैं।

तो आइए जाने हैं कि दो पहिया स्कूटर के रूप में आपके सामने कितने नए और एडवांस्ड विकल्प मौजूद हैं:

बेस्ट इंजन किसका

होंडा एक्टिवा आई, टीवीएस जूपिटर, हीरो माएस्ट्रो और महिंद्रा गस्टो की तुलना में यामाहा की फेसिनो में थोड़ा बड़ा इंजन दिया गया है। फेसिनो में यामाहा ने 113सीसी का इंजन लगाया है। जहां तक प्रदर्शन की बात है तो एक्टिवा आई, माएस्ट्रो और गस्टो में 8 बीएचपी का इंजन है। वहीं जूपिटर में 7.88 बीएचपी और फेसिनो में 7 बीएचपी की शक्ति का इंजन लगा हुआ है।

बेस्ट माइलेज किसका

हमारे देश में 110सीसी के स्कूटर्स की माइलेज का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। हालांकि स्कूटर के मामले में यामाहा फेसिनो सबसे आगे दिख रहा है। फेसिनो से एक लीटर पेट्रोल से लगभग 66 किलोमीटर का माइलेज मिलता है, जबकि बाकी स्कूटर्स का माइलेज भी औसतन इतना ही है। जूपिटर - 62, गस्टो - 61, एक्टिवा आई - 60 और माएस्ट्रो से 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी