नवंबर महीने में बैंकों में हैं कई छुट्टियां, जल्दी निपटा लें अपने काम

त्योहारों की छुट्टियों के चलते इस महीने कई दिन बैंक बंद रहेंगे

By Pramod Kumar Edited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 03:01 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 07:53 AM (IST)
नवंबर महीने में बैंकों में हैं कई छुट्टियां, जल्दी निपटा लें अपने काम
नवंबर महीने में बैंकों में हैं कई छुट्टियां, जल्दी निपटा लें अपने काम

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। इस महीने दीवाली समेत कई त्योहार हैं। इन त्योहारों की छुट्टियों के चलते इस महीने कई दिन बैंक बंद रहेंगे। कई राज्यों में दिवाली, शनिवार-रविवार और छठ पूजा के कारण बैंकों की लगातार छुट्टियां हैं। इसलिए बैंकों के काम प्रभावित हो सकते हैं। बैंक बंद रहने के चलते एटीएम सेवाओं पर भी असर पड़ेगा। इसलिए अगर आपके बैंकों या एटीएम से जुड़े कोई काम बाकी हैं तो उन्हें जल्दी निपटाने की कोशिश करें। आइए देखते हैं किस राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेंगे-

दिवाली का त्योहार नवंबर के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगा। 5 तारीख को धनतेरस, 6 को छोटी दिवाली, 7 को दिवाली, 8 को गोवर्धन पूजा और 9 तारीख को भाई दूज का त्योहार है। इसके बाद 10 और 11 तारीख को शनिवार और रविवार है। इस दौरान अधिकतर दिन बैंक बंद रहेंगे।

इससे एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप अपनी जरूरत के हिसाब से पहले ही कैश निकाल कर रखें ताकि त्योहारों के दौरान आपको मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।

छठ पूजा पर बिहार और झारखंड में छुट्टी

12 नंवबर को सोमवार को बैंक खुलेंगे। इसके बाद 13 और 14 तारीख को कुछ राज्यों में फिर से छुट्टियां आ जाएंगी। बिहार, पूर्वी उत्तरप्रदेश और झारखंड में छठ पूजा के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा देश के बाकी राज्यों में छठ का त्योहार मनाया जाता है। इसलिए बैंकों के कामकाज प्रभावित हो सकते हैं।

गुरु नानक जयंती पर रहेगी छुट्टी

छठ पूजा के बाद 21 नवंबर को ईद-ए-मिलन है। 23 नवंबर को गुरुनानक देव की जयंती है। इस दौरान अधिकतर राज्यों में सरकारी छुट्टियां होती हैं। इसके चलते भी बैंक बंद रहेंगे। इसलिए नंवबर में शनिवार-रविवार को छोड़कर भी काफी छुट्टियां हैं। इसे ध्यान में रखते हुए बैंक और एटीएम से जुड़े अपने कामकाज निपटा लें।

chat bot
आपका साथी