एचडीएफसी बीमा इकाई की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की कर रही है तैयारी

एचडीएफसी वित्तीय संस्थान के पास 31 मार्च तक एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंशोरेंस कंपनी के 61.3 फीसदी हिस्सेदारी थी। बाजार का रूझान देखते हुए कंपनी को सार्वजनिक पेशकश से 22500 करोड़ रूपये मिलने की उम्मीद है।

By Atul GuptaEdited By: Publish:Wed, 20 Apr 2016 10:02 AM (IST) Updated:Wed, 20 Apr 2016 10:30 AM (IST)
एचडीएफसी बीमा इकाई की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की कर रही है तैयारी

मुंबई(आईएएनएस)। हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी एचडीएफसी ने बुधवार को कहा कि बाजार के हालात अगर उनके अनुकूल रहे तो वो वह सार्वजनिक पेशकश के माध्यम से अपने जीवन बीमा इकाई में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है।

एचडीएफसी वित्तीय संस्थान के पास 31 मार्च तक एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंशोरेंस कंपनी के 61.3 फीसदी हिस्सेदारी थी। 31 मार्च को वित्तीय वर्ष खत्म होने तक एचडीएफसी लाइफ इंशोरेंस कंपनी के पास 16,313 करोड़ रुपये का सकल प्रीमियम आय और 17,954 करोड़ रुपये की कुल आय थी।

कंपनो को टैक्स हटाने के बाद कुल 818 करोड़ रूपये का फायदा हुआ, जबकि कुल मूल्य विनिवेश 3,150 पर था। बुधवार को बाजार खुलने के साथ ही कंपनी ने विनिवेश को लेकर घोषणा कर दी जिसके बाद शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में 1.84 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली। बाजार का रूझान देखते हुए कंपनी को सार्वजनिक पेशकश से 22500 करोड़ रूपये मिलने की उम्मीद है।

पढ़ें- मॉनसून बेहतर रहा तो साल के अंत तक सेंसेक्स पहुंचेगा 35000 के पार!

chat bot
आपका साथी