6 लाख करोड़ रुपये हुआ HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण, RIL-TCS के बाद तीसरी मूल्यवान कंपनी बनी

लगातार पांचवें दिन एचडीएफसी के शेयरों में तेजी रही और बुधवार की ट्रेडिंग के दौरान यह 2233 रुपये के स्तर को छूने में सफल रहा जो 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है।

By Abhishek ParasharEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 03:20 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 09:05 AM (IST)
6 लाख करोड़ रुपये हुआ HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण, RIL-TCS के बाद तीसरी मूल्यवान कंपनी बनी
6 लाख करोड़ रुपये हुआ HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण, RIL-TCS के बाद तीसरी मूल्यवान कंपनी बनी

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 6 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया है। बुधवार को कंपनी के शेयरों में आई तेजी के बाद वह बाजार पूंजीकरण के आधार पर भारत की तीसरी बड़ी मूल्यवान कंपनी बनने में सफल रही है।

करीब 8.50 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी बनी हुई है, वहीं 7.50 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) तीसरी बड़ी कंपनी है।

लगातार पांचवें दिन एचडीएफसी के शेयरों में तेजी रही और बुधवार की ट्रेडिंग के दौरान यह 2233 रुपये के स्तर को छूने में सफल रहा, जो 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है।

इंट्रा डे के दौरान स्टॉक का निचला स्तर 2172 रुपये रहा। ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक एचडीएफसी बैंक को कवर करने वाले विश्लेषकों में से 50 ने इसे खरीदने की सलाह दी है, जबकि तीन ने होल्ड की सलाह दी। वहीं एक ने इसे बेचने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: Boeing 737 मैक्स 8 संकट: होली में महंगा हो सकता है हवाई सफर, स्पाइजेट ने रद्द की 14 फ्लाइट्स

chat bot
आपका साथी