बचत खातों पर मिलेगा कम ब्याज, दो निजी बैंकों ने घटाए इंटरेस्ट रेट

देश के दो निजी बैंकों ने बचत खातों जमाओं पर ब्याज दरें घटा दी हैं

By Surbhi JainEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 11:48 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 12:25 PM (IST)
बचत खातों पर मिलेगा कम ब्याज, दो निजी बैंकों ने घटाए इंटरेस्ट रेट
बचत खातों पर मिलेगा कम ब्याज, दो निजी बैंकों ने घटाए इंटरेस्ट रेट

नई दिल्ली (जेएनएन)। देश के दिग्गज निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने गुरुवार को बचत खाता जमाओं पर ब्याज दरे घटा दी है। जिन ग्राहकों के एकाउंट में 50 लाख रुपये से कम की राशि है उन्हें 3.5 फीसद सालाना की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, जिन ग्राहकों के एकाउंट में 50 लाख रुपये या उससे ज्यादा है उन्हें चार फीसद सालाना की दर से ब्याज मिलेगा। बैंक ने बताया है कि बदलाव की गई दरें रेजिडेंट और नॉन रेजिडेंट दोनों ग्राहकों पर लागू होंगी। यह नई दरें 19 अगस्त, 2017 से लागू हो जाएंगी।

यस बैंक ने भी की बचत खातों पर ब्याज दरों में कटौती
यस बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दर को एक फीसद घटाकर पांच फीसद वार्षिक कर दिया है। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने बुधवार को यह एलान किया। एक लाख रुपये से कम जमा वाले सेविंग एकाउंट पर यह सालाना ब्याज दर लागू होगी। इससे अधिक और एक करोड़ रुपये से कम जमाराशि वाले खाते में ब्याज दर पूर्ववत छह फीसद बनी रहेगी। नई ब्याज दर पहली सितंबर से लागू होगी।

भारतीय स्टेट बैंक के बाद बचत खातों पर ब्याज दर घटाने वालों में यस बैंक का पांचवां नंबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा और कर्नाटका बैंक भी ब्याज दर में कटौती कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी