पिछले साल की तुलना में इस साल अगस्त माह में 4.51 फीसद ज्यादा रहा GST संग्रह

जुलाई में देश का कुल जीएसटी संग्रह 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा। अगर पिछले साल की समान अवधि यानी अगस्त 2018 की बात करें तो उस समय देश का कुल जीएसटी संग्रह 93960 रुपये था।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Mon, 02 Sep 2019 08:48 AM (IST) Updated:Mon, 02 Sep 2019 09:07 AM (IST)
पिछले साल की तुलना में इस साल अगस्त माह में 4.51 फीसद ज्यादा रहा GST संग्रह
पिछले साल की तुलना में इस साल अगस्त माह में 4.51 फीसद ज्यादा रहा GST संग्रह
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रेवेन्यू डिपार्टमेंट द्वारा रविवार को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, अगस्त माह में देश का कुल जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, अगर पिछले साल की समान अवधि यानी अगस्त 2018 की बात करें, तो न्यूज एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, उस समय देश का कुल जीएसटी संग्रह 93,960 रुपये रहा था। इस तरह अगस्त 2019 के जीएसटी संग्रह की पिछले साल की समान अवधि से तुलना करें, तो यह इस बार 4.51 फीसद ज्यादा रहा है। इससे पहले जुलाई 2019 में देश का कुल जीएसटी संग्रह 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा था।

इस साल जीएसटी संग्रह के आंकड़ों की बात करें, तो यह दूसरी बार हुआ है, जब GST संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये के नीचे आया है। इससे पहले जून में देश का जीएसटी संग्रह 99,939 करोड़ रुपये रहा था। इस साल सेंट्रल GST संग्रह 17,733 करोड़, स्टेट GST संग्रह 24,239 करोड़ और इंटिग्रेटेड GST संग्रह 48,958 करोड़ रुपये रहा है। इसमें 24,818 करोड़ रुपये का कलेक्श्न आयात से आया है।

रेवेन्य डिपार्टमेंट द्वारा जारी आंकडों के अनुसार, 7,273 करोड़ रुपये सेस से मिले हैं जिसमें 841 करोड़ रुपये का संग्रह आयात से हुआ। जुलाई का GSTR 3बी रिटर्न 31 अगस्त तक 75.80 लाख रुपये का फाइल किया गया है।
chat bot
आपका साथी