GST: कोरोनावायरस की वजह से मार्च में जीएसटी कलेक्शन घटा; 97,597 करोड़ रुपये का संग्रह

GST Collection वित्त मंत्रालय ने बताया कि 31 मार्च 2020 तक कुल 76.5 लाख GSTR-3B रिटर्न भरे गए हैं।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 09:10 PM (IST)
GST: कोरोनावायरस की वजह से मार्च में जीएसटी कलेक्शन घटा; 97,597 करोड़ रुपये का संग्रह
GST: कोरोनावायरस की वजह से मार्च में जीएसटी कलेक्शन घटा; 97,597 करोड़ रुपये का संग्रह

नई दिल्ली, एजेंसियां। माल एवं सेवा कर (GST) कलेक्शन मार्च में घटकर 97,597 करोड़ रुपये रह गया। सरकार ने फरवरी में इस अप्रत्यक्ष कर के जरिए 1.05 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि 97,597 करोड़ रुपये में से सेंट्रल जीएसटी का कलेक्शन 19,183 करोड़ रुपये का रहा।  वहीं, स्टेट जीएसटी  25,601 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा 44,508 करोड़ रुपये का रहा। इसमें आयात से प्राप्त 18,056 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि 31 मार्च, 2020 तक कुल 76.5 लाख GSTR-3B रिटर्न भरे गए हैं। 

पिछले कुछ महीनों से जीएसटी कलेक्शन लगातार एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के ऊपर रह रहा था। हालांकि, इस महीने कोरोनावायरस की वजह से उद्योग प्रभावित हुए हैं। साथ हीं कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन से इंडस्ट्री पर बहुत अधिक असर पड़ा है। इससे कई तरह की औद्योगिक गतिविधियां थम गई हैं।

Gross GST revenue collected in March 2020 is Rs. 97,597 Cr of which CGST is Rs 19,183 Cr, SGST is Rs 25,601 Cr, IGST is Rs. 44,508 Cr (including Rs. 18,056 crore collected on imports) and Cess is Rs. 8,306 crore (including Rs. 841 crore collected on imports): Ministry of Finance pic.twitter.com/Xy2nPM5FxY

— ANI (@ANI) April 1, 2020

इस साल मार्च पिछले साल के इसी महीने की तुलना में जीएसटी कलेक्शन में 8.4 फीसद की कमी दर्ज की गई। पिछले साल मार्च में जीएसटी के जरिए सरकार ने 1.06 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे। घरेलू लेनदेन में कमी के साथ आयात के संदर्भ में भी जीएसटी कलेक्शन में कमी दर्ज की गई।

वित्त वर्ष 2019-20 में जीएसटी कलेक्शन की बात करें तो इसमें सालाना आधार पर चार फीसद की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। सरकार ने संशोधित बजट अनुमान में 2019-20 में सीजीएसटी के रूप में 5.14 लाख करोड़ रुपये के कलेक्शन का लक्ष्य रखा था।

chat bot
आपका साथी