अच्छी बारिश के संकेत से इस बार बढ़ेगी आर्थिक वृद्धि की रफ्तार: जेटली

केन्द्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा कि जिस तरह इस बार अच्छे मॉनसून के संकेत मिल रहे है उससे लगता है कि आर्थिक वृद्धि की रफ्तार तेज रहनेवाली है।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Mon, 04 Jul 2016 04:25 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jul 2016 05:03 PM (IST)
अच्छी बारिश के संकेत से इस बार बढ़ेगी आर्थिक वृद्धि की रफ्तार: जेटली

रायपुर, प्रेट्र। वैश्विक अर्थव्यवस्था के परिदृश्य में भारत को एक बेहतर जगह बताते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि जिस तरह देश में इस बार अच्छे मॉनसून के संकेत मिल रहे हैं उसके बाद यह तय है कि आर्थिक वृद्धि की रफ्तार काफी बेहतर रहनेवाली है।

रायपुर में एक कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा, “इस बार ऐसा लगता है कि बारिश काफी अच्छी होनेवाली है। जिसके बाद भारत और तेजी से आगे बढ़ सकता है। इस बात के संकेत हैं।”

ये भी पढ़ें- जानिए, एक साल में कितनी कम हुई वित्त मंत्री जेटली की संपत्ति

उन्होंने कहा कि साल 2015-16 के दौरान जिस वक्त वैश्विक मंदी थी और दो साल के दौरान सबसे कम बारिश हुई थी उसके बावजूद भारत की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार 7.6 फीसदी रही। जेटली ने कहा कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में सबसे माकूल जगह है और इस बार अच्छी बारिश के संकेत को देखते हुए आर्थिक वृद्धि की रफ्तार और तेज़ रहनेवाली है।

ये भी पढ़ें- एक साल में घट गयी वित्त मंत्री की संपत्ति, प्रधानमंत्री की वेबसाइट का दावा

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा,"यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर जाने के असर के बारे में बोलते हुए कहा कि हमारे ऊपर इसका बेहद मामूली असर होगा। लोगों को इस बात का डर था कि रूपया और शेयर बाज़ार गिर जाएगा लेकिन हमने इसका असर सिर्फ एक ही दिन देखा।"

chat bot
आपका साथी